नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद अपनी ही पार्टी के खिलाफत में बयान दिया है। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद खुर्शीद
ने कहा है कि वर्तमान में कांग्रेस की जैसी स्थिति है उससे कांग्रेस को आगामी विधानसभा चुनावों में भारी हार का सामना करना पड़ सकता है। सलमान खुर्शीद की माने तो पार्टी संघर्ष के दौर से गुजर रही है।
पढ़ें- जम्मू कश्मीर के दशहरा मैदान में दशानन का दहन, ग्राउंड में उमड़ा जनसैलाब.. देखिए
कांग्रेस की इस दशा के लिए खुर्शीद का तर्क है कि राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद से बड़ा संकट खड़ा हो गया है। कांग्रेस अपनी अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है। कांग्रेस की स्थिति पर चिंता जताते हुए खुर्शीद ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में हार के बाद राहुल गांधी के इस्तीफे से संकट बढ़ा है। उनके इस फैसले के कारण पार्टी हार के बाद जरूरी आत्मनिरीक्षण भी नहीं कर पायी। हम विश्लेषण के लिए भी एकजुट नहीं हो सके कि हम लोकसभा चुनाव में क्यों हारे।
पढ़ें- पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक को ‘भज्जी’ का करारा जवाब, कहा- अगली ब…
खुर्शीद ने कहा कि पार्टी संघर्ष के ऐसे दौर से गुजर रही है, जिसमें हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पार्टी के जीतने की संभावना ही नहीं है। कांग्रेस पार्टी की हालत ऐसे स्तर पर पहुंच गई है कि न केवल आगामी विधानसभा चुनावों में बल्कि यह अपना भविष्य तक नहीं तय कर सकती है।
पढ़ें- कलयुग का ‘रावण’ आतंकी आसिम उमर ढेर, उत्तर प्रदेश से भागकर बन गया था…
डोंगरगढ़ क पहाड़ी से 700 फीट नीचे गिरा युवक, सेल्फी की सनक
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/IflG3a7i228″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>