पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम का बड़ा बयान, कहा- मुझे संदेह है कि रक्षा मंत्रालय में चीनी जासूस है... | Former Finance Minister P Chidambaram saya I suspect there is a Chinese spy in the Ministry of Defense…

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम का बड़ा बयान, कहा- मुझे संदेह है कि रक्षा मंत्रालय में चीनी जासूस है…

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम का बड़ा बयान, कहा- मुझे संदेह है कि रक्षा मंत्रालय में चीनी जासूस है...

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 PM IST
,
Published Date: August 7, 2020 1:43 pm IST

नई दिल्ली: लद्दाख की सीमा को लेकर भारत और चीन के बीच तनाव लगातार जा रह है। वहीं, दूसरी ओर देश में सियासर चरम पर है। एक ओर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा था कि पीएम मोदी झूठ क्यों बोल रहे हैं? वहीं, दूसरी ओर पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने इस मसले पर पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लेकर एक के बाद एक तीन ट्वीट किया है। पी चिदंबरम ने अपने एक ट्वीट में लिखा है कि ‘मुझे मुझे संदेह है कि रक्षा मंत्रालय में चीनी जासूस है।

Read More: सीएम भूपेश बघेल ने वन अधिकार मान्यता पत्रों के वितरण में तेजी लाने दिए निर्देश, निरस्त वन अधिकार दावों पर होगा पुनर्विचार

इन ट्वीट में चिदंबरम ने लिखा है कि कोई तो है जो राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय से बाहर करना चाहता है! अन्यथा, रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट चीनी आक्रामकता और भारतीय क्षेत्र पर कब्जे के बारे में सच्चाई क्यों बताएगी? लद्दाख के मुद्दे पर पीएम मोदी को आड़े हाथों लेते हुए पी चिदंबरम ने कहा है कि उस एक बयान से राजनाथ सिंह को नुकसान हुआ (लोगों ने पूछा, क्या मंत्रालय और सेना खुफिया सूचनाओं पर कार्रवाई करने में विफल रहे और चीनी सैनिकों और उपकरणों को लाने और एलएसी को पार करने की अनुमति दी?)

Read More: वैश्विक शांति: समकालीन परिदृृश्य में महात्मा गांधी की प्रासंगिकता विषय पर वेबिनार का सीएम भूपेश बघेल करेंगे शुभारंभ

अपने अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि स बयान से नरेंद्र मोदी की प्रसिद्ध घोषणा को भी उजागर कर दिया कि भारतीय क्षेत्र में कोई घुसपैठ नहीं हुई है और कोई भी भारतीय क्षेत्र पर कब्जा नहीं कर रहा है। मुझे संदेह है कि रक्षा मंत्रालय में एक चीनी जासूस है!

Read More: IPS अधिकारियों का तबादला आदेश जारी, बदले गए दो जिलों के SP, देखिए पूरी सूची

बता दें कि गुरुवार को रक्षा मंत्रालय ने एक नोट जारी किया था, जिसमें सरकार ने यह पहली बार माना था कि चीन की सेना ने घुसपैठ की है लेकिन इस बयान के सामने आते ही यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इस पर विवाद बढ़ने लगा, जिसके बाद इसे रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट से डिलीट कर दिया गया। हालांकि इससे पहले पीएम मोदी ने अपने एक बयान में लद्दाख में घुसपैठ की बात से इनकार किया था।

Read More: सुबह 10 से रात 10 बजे तक खुली रहेंगी शराब की दुकानें, इस राज्य की सरकार ने लिया बड़ा फैसला

 
Flowers