दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर व समाजसेवी डॉ प्रभूदत्त खेड़ा का निधन, मुख्यमंत्री ने जताया दुख और दी श्रद्धांजलि | Former Delhi University professor and social worker Dr Prabhudatt Kheda dies, Chief Minister pay tribute

दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर व समाजसेवी डॉ प्रभूदत्त खेड़ा का निधन, मुख्यमंत्री ने जताया दुख और दी श्रद्धांजलि

दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर व समाजसेवी डॉ प्रभूदत्त खेड़ा का निधन, मुख्यमंत्री ने जताया दुख और दी श्रद्धांजलि

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 PM IST
,
Published Date: September 23, 2019 6:46 am IST

बिलासपुर। दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर और समाजसेवी डॉ. प्रभुदत्त खेड़ा का निधन हो गया है। डॉ प्रभूदत्त खेड़ा 93 वर्ष के थे उन्होने बिलासपुर अपोलो अस्पताल में अपने जीवन की अंतिम सांस ली। डॉ खेड़ा लंबे समय से बीमार थे। उनके निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख व्यक्त किया है।
ये भी पढ़ें — भाजपा प्रत्याशी और दंतेवाड़ा कलेक्टर ने किया मतदान, 11 बजे तक 21 फीसदी मतदान, इन केंद्रों में पड़ा सिर्फ 1-1 वोट

बता दें कि डॉ प्रभूदत्त खेड़ा वनाचंल क्षेत्र में पिछले 25 वर्षों से रह रहे थे, जहां उनका सक्रिय योगदान था। वनवासियों के बीच रहकर वनवासियों के शिक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए वे काम कर रहे थे। उनके निधन की खबर से समाज सेवकों और जनप्रतिनिधियों ने दुख प्रकट किया।
ये भी पढ़ें — आज फिर एक पुलिस आरक्षक ने लगाई फांसी, पिछले 6 माह से फरार था मृतक

इसी बीच डॉ. प्रभुदत्त खेड़ा के निधन पर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर अपनी संवेदना जताई है। उन्होने अपने ​ट्वीट में लिखा कि ‘अचानकमार के घने जंगलों के बीच 30 साल तक कुटिया बनाकर बैगा आदिवासियों के बीच शिक्षा का उजियारा फैलाने वाले, दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर डॉ. प्रभुदत्त खेड़ा के निधन की खबर सुनकर मन दुःखी है’ डॉ खेड़ा त्याग, संकल्प और नि:स्वार्थ सेवा की प्रतिमूर्ति थे’।

 
Flowers