पूर्व क्रिकेटर ने कहा धोनी खेल चुके अपना आखिरी मैच! उन्हे विदाई मैच की जरूरत नही | Former cricketer said Dhoni has played his last match! They don't need a farewell match

पूर्व क्रिकेटर ने कहा धोनी खेल चुके अपना आखिरी मैच! उन्हे विदाई मैच की जरूरत नही

पूर्व क्रिकेटर ने कहा धोनी खेल चुके अपना आखिरी मैच! उन्हे विदाई मैच की जरूरत नही

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 PM IST
,
Published Date: April 12, 2020 12:02 pm IST

नई दिल्‍ली। पूर्व कैप्टन एम एस धोनी के संन्यास की अटकलों पर जारी चर्चाओं के बीच पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी बात कही है। आकाश चोपड़ा का कहना है कि धोनी अब टीम इंडिया में वापसी नही कर पाएंगे। रमीज राजा से यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने यह बात कही है। उन्होने कहा कि क्रिकेट से धोनी की लंबे समय तक अनुपस्थिति का मतलब कि उन्‍होंने अपने करियर का फैसला ले लिया है।

ये भी पढ़ें:लॉकडाउन तोड़ने वालों को धाकड़ बल्लेबाज सहवाग ने बताया अपना उसूल,आवेदन- निवेदन…

बता दें कि एमएस धोनी पिछले साल वर्ल्‍ड कप के बाद से ही क्रिकेट से दूर हैं, ऐसे में उनके भविष्‍य पर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही है, हालांकि आईपीएल (IPL) के जरिए मैदान पर उनकी वापसी होने वाली थी, जिस पर उनका भविष्‍य टिका हुआ था, मगर कोरोना वायरस के कारण आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है और अब इसके आयोजन की संभावना भी न के बराबर ही नजर आ रही है। जिससे धोनी के करियर पर एक बार फिर सवाल उठने लगे गए हैं।

ये भी पढ़ें: आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क भी हैं इस भारतीय खिलाड़ी …

गौरतलब है कि बीसीसीआई ने पहले ही सलाना अनुबंधित खिलाडि़यों की सूची में से धोनी को हटा दिया था, वहीं टीम के हेड कोच रवि शास्‍त्री भी पहले चुके हैं धोनी की टीम इंडिया में वापसी आईपीएल पर निर्भर करती है। ऐसे में अब आकाश चोपड़ा ने कहा कि धोनी ने अभी तक अपने भविष्‍य के बारे में किसी से कुछ नहीं कहा, मगर उन्‍हें ऐसा महसूस होता है कि धोनी ने भारत की ओर से 2019 वर्ल्‍ड कप में अपना आखिरी मैच खेल लिया है। उन्होने खुद ही यह तय कर लिया है कि उन्हे विदाई मैच की जरूरत नही है।

ये भी पढ़ें: कोरोना: दिल्ली पुलिस की त्याग और कर्तव्य देख कप्तान कोहली ने की तार…