सागर: उपचुनाव को लेकर मध्यप्रदेश में जमकर सियासत हो रही है। जहां एक ओर राजनीतिक दलों के नेता अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए लगातार चुनावी क्षेत्रों का दौरा कर जनता को साधने में लगे हैं तो वहीं दूसरी ओर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जोरों पर है। इसी बीच पूर्व सीएम कमलनाथ ने गोविंद राजपूत को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि गोविंद सिंह 1 तारीख तक अपनी दबाव की राजनीति कर लें, फिर 3 तारीख को जनता भी जवाब देगी और कमलनाथ भी हिसाब लेगा।
दरअसल पूर्व सीएम कमलनाथ सोमवार को सागर इलाके के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि शिवराज सिंह को खूब एक्टिंग आती है, वे तो मंच पर लेट जाते हैं। इनको तो मुंबई जाना चाहिए, एक्टिंग करना चाहिए। उनकी एक्टिंग से शाहरुख खान और सलमान खान भी शरमा जाएं।
वहीं, चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने मंत्री गोविंद राजपूत को भी चेतावनी दे डाली। उन्होंने कहा कि गोविंद सिंह 1 तारीख तक अपनी दबाव की राजनीति कर लें। 3 तारीख को जनता भी जवाब देगी और कमलनाथ भी हिसाब लेगा। बता दें कि गोविंद सिंह राजपूत शिवराज सरकार में राजस्व और परिवहन महकमे के मंत्री हैं।