रायपुर। अरुण जेटली के निधन पर पूर्व CM रमन सिंह ने भी शोक प्रगट किया हैं। अपने संदेश में उन्होने कहा कि जेटली पार्टी के संकटमोचन थे, उनके जाने से राजनीति में शून्यता आएगी, ये मेरी व्यक्तिगत क्षति है, मेरा उनसे सतत सम्पर्क था। अरुण जेटली जी के निधन समाचार से हृदय को गहरा दुःख पहुँचा है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोक-संतप्त परिजनों को इस दुःख की घड़ी में धैर्य व संबल प्रदान करें।
read more : प्रधानमंत्री मोदी ने जेटली के निधन पर दुख जताया, पीएम ने कहा राजनीतिक दिग्गज थे जेटली
वहीं पूर्व सीएम अजीत जोगी ने जेटली के निधन पर संवेदना प्रकट करते हुए कहा है कि ”अरुण जेटली बहुमुखी प्रतिभा के धनी और पिछले 35 वर्षों से मेरे मित्र रहे। अरुण भाई के निधन पर शोकित और स्तब्ध हूँ। हमारी पीढ़ी के वे सबसे अच्छे पारलियामेंटेरियन थे और अपने तर्कों से सबको किंकर्तव्य विमूढ़ कर देते थे। वकील के रूप में उनका कोई सानी नहीं था। उनके घर जब भी लंच पर गया तो उनकी पत्नी के कमरे में नेहरू जी की फोटो देखकर सुखद आश्चर्य होता था।ईश्वर मृत आत्मा को शांति दें और परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।”
<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/fPwkOaggosk” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>