रायपुर: कोविड 19 से बवाव को लेकर देश ही नहीं राज्य की सरकार भी हर संभव प्रयास कर रही है। ऐतिहात के तौर पर सरकार ने 31 मार्च तक प्रदेश के मैदान इलाकों में लॉक डाउन करने का निर्देश जारी किया है। हालात को देखते हुए कोविड 19 के खिलाफ छिड़ी जंग में मदद के लिए राजस्थान की पूर्व सीएम वसूंधरा राजे और दिल्ली सांसद गौतम गंभीर ने अपने सांसद कोटे से दान करने की पहल की है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए वसूधरा राजे ने लिखा है कि #Covid19 के प्रकोप से निपटने के लिए मैंने मेरे 2 महीने का वेतन CM व PM सहायता कोष में दान करने का निर्णय लिया है। साथ ही #MLALAD से भी 1 लाख रु की राशि मरीजों की सहायता के लिए दे रही हूं। इस फंड का उपयोग चिकित्सकिय आवश्यकताओं की पूर्ति तथा दवाइयां खरीदने के लिए किया जाएगा।
#Covid19 के प्रकोप से निपटने के लिए मैंने मेरे 2 महीने का वेतन CM व PM सहायता कोष में दान करने का निर्णय लिया है। साथ ही #MLALAD से भी 1 लाख रु की राशि मरीजों की सहायता के लिए दे रही हूं। इस फंड का उपयोग चिकित्सकिय आवश्यकताओं की पूर्ति तथा दवाइयां खरीदने के लिए किया जाएगा।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) March 23, 2020
देश के कर्तव्यनिष्ठ नागरिक होने के नाते आज का समय समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारियों को समझने तथा इस महामारी के खिलाफ मिलकर लड़ने का समय है। इसलिए मैं आप सभी से आग्रह करती हूं कि संकट की इस घड़ी में आप भी अपनी श्रद्धानुसार दान कार्य में भागीदारी निभाएं।#IndiaFightsCorona #JaiHind
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) March 23, 2020
देश के कर्तव्यनिष्ठ नागरिक होने के नाते आज का समय समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारियों को समझने तथा इस महामारी के खिलाफ मिलकर लड़ने का समय है। इसलिए मैं आप सभी से आग्रह करती हूं कि संकट की इस घड़ी में आप भी अपनी श्रद्धानुसार दान कार्य में भागीदारी निभाएं।
वहीं गौतम गंभीर ने लिखा है कि बिना हथियार जंग नहीं जीती जाती! Corona के इलाज और उपकरणों में कोई कमी ना हो इसलिए चाहता हूँ कि अस्पतालों को मेरे सांसद फण्ड से 50 लाख दिए जाएँ।
बिना हथियार जंग नहीं जीती जाती!
Corona के इलाज और उपकरणों में कोई कमी ना हो इसलिए चाहता हूँ कि अस्पतालों को मेरे सांसद फण्ड से 50 लाख दिए जाएँ. @ArvindKejriwal
घर के अंदर रहें, सावधानी और सफ़ाई रखें और
सरकार का साथ दें. @narendramodi #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/jS415AoTlo— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) March 23, 2020
गुर्जर नेता कर्नल बैंसला पर पुस्तक का विमोचन
53 mins ago