नर्सों की हड़ताल को पूर्व सीएम ने दिया समर्थन, कहा- सरकार नर्सों की मांग  जल्द पूरी करे | Former CM supported the nurses' strike Said- Government should fulfill the demand of nurses soon

नर्सों की हड़ताल को पूर्व सीएम ने दिया समर्थन, कहा- सरकार नर्सों की मांग  जल्द पूरी करे

नर्सों की हड़ताल को पूर्व सीएम ने दिया समर्थन, कहा- सरकार नर्सों की मांग  जल्द पूरी करे

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 PM IST
,
Published Date: July 4, 2021 3:55 pm IST

भोपाल। नर्सों की हड़ताल को पूर्व सीएम कमलनाथ ने समर्थन दिया है। कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि नर्सों की मांग  सरकार पूरी करे। 

ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए एक और खुशखबरी, DA में…

पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि नर्सों ने कोरोना संकट में मरीजों की दिन रात सेवा की है। नर्सों ने लाखों लोगों की जान बचाई है । 

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में बार-बार मुख्यमंत्री बदले जाने पर रमन सिंह बोले- तकनीक…

5 दिनों से धूप में खड़ी नर्सों के प्रति सरकार का रवैया संवेदनहीन है। सरकार नर्सों की मांग  जल्द पूरी करे। 


राष्ट्र की सेवा कर रही नर्स बहनें अपनी मांगों को लेकर विगत 5 दिवस से तपती धूप में खुले आकाश के नीचे हड़ताल और प्रदर्शन करने को मजबूर हैं और प्रदेश सरकार का रवैया संवेदनहीन है।


मैं नर्स बहनों की मांगों का समर्थन करता हूं और शिवराज जी से मांग करता हूं कि संवेदनशीलता का परिचय दीजिए और नर्स बहनों की मांगों को पूरा कीजिए ताकि हड़ताल समाप्त हो और आमजन को स्वास्थ्य सुविधाएं सुचारू रूप से मिलें।

 
Flowers