नान घोटाले के आरोप पर बोले पूर्व सीएम, उपचुनाव के लिए कांग्रेस बना रही माहौल, सत्तारूढ़ पार्टी अपराधियों से करवा रही बयानबाजी | Former CM spoke on the Nan scam allegations, Congress is creating atmosphere for the by-election

नान घोटाले के आरोप पर बोले पूर्व सीएम, उपचुनाव के लिए कांग्रेस बना रही माहौल, सत्तारूढ़ पार्टी अपराधियों से करवा रही बयानबाजी

नान घोटाले के आरोप पर बोले पूर्व सीएम, उपचुनाव के लिए कांग्रेस बना रही माहौल, सत्तारूढ़ पार्टी अपराधियों से करवा रही बयानबाजी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 PM IST
,
Published Date: September 13, 2019 3:25 pm IST

रायपुर। नान घोटाले के आरोपी शिवशंकर के बयान दर्ज कराने के बाद पूर्व सीएम रमन सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस करके अपनी बात कही है। पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस का घिनोना चेहरा एक बार फिर से सामने आया है। दंतेवाड़ा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ऐसी हरकत कर रही है।

read more : नान घोटाला : मुख्य आरोपी शिवशंकर भट्ट ने शपथ पत्र में पूर्व सीएम पर लगाया बड़ा आरोप, भाजपा ने कहा दबाव में दर्ज कराया बयान

रमन सिंह ने कहा ​कि पहले भीमा मण्डावी की हत्या को सामान्य घटना बताया इसके बाद मंतूराम पवार पर दबाव बनाकर झूठा बयान दिलाया गया और अब तीसरी हरकत आज सामने आयी है। रमन सिंह ने कहा कि 4 साल जेल में गुजारने वाले आरोपी के माध्यम से भाजपा की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। पूर्व सीएम ने कहा कि वे ऐसा व्यक्ति है जो पहले भी जेल जा चुका है।

read more : देश में मंदी, भूपेश राज में बुलंदी, रियल स्टेट बिजनेस से सरकारी खजाने में 45 दिन में 152 करोड़ का राजस्व हुआ जमा

आदतन अपराधियों का सहारा लेकर पार्टी की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। भाजपा पर पैसा लेने का आरोप है जबकि भाजपा चेक से फण्ड लेती है। जिसका ऑडिट होता है। नान घोटाले के मुख्य आरोपी का सहारा लेकर पार्टी को बदनाम किया जा रहा है। उन्होने कहा कि सीएम हाउस जाने जाने वाली बात निरर्थक है। इसका पूरा रिकॉर्ड होता है। सत्तारूढ़ पार्टी अपराधी से बयान बाजी करवा रही है।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/_jHgHoDDjL0″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers