भोपाल: मध्यप्रदेश में फ्लोर टेस्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट की फैसले के बाद एक बार फिर मध्यप्रदेश में सियासी बवाल मच गया है। कोर्ट के फैसले के बाद भाजपा-कांग्रेस नेताओं की बैठक लगातार जारी है। इसी बीच कल होने वाले फ्लोर टेस्ट को लेकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीएम कमलनाथ पर निशाना साधा है। दरअसल कल होने वाले फ्लोर टेस्ट को लेकर पूर्व सीएम ने कहा है कि विधानसभा की कार्य सूची अभी तक जारी नहीं की गई है। क्या कमलनाथ सरकार, स्वयं को सुप्रीम कोर्ट से ऊपर समझती है?
Read More: स्पीकर एनपी प्रजापति ने मंजूर किया 16 बागी विधायकों का इस्तीफा
पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने कल फ्लोर टेस्ट का निर्देश दिया है, लेकिन मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्य सूची अभी तक जारी नहीं की गई है। क्या कमलनाथ सरकार, स्वयं को सुप्रीम कोर्ट से ऊपर समझती है?
माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने कल फ्लोर टेस्ट का निर्देश दिया है, लेकिन मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्य सूची अभी तक जारी नहीं की गई है।
क्या कमलनाथ सरकार, स्वयं को सुप्रीम कोर्ट से ऊपर समझती है?
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 19, 2020
वहीं, दूसरी ओर विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने 16 बागी विधायकों के इस्तीफे मंजूर कर लिए गए हैं। ये सभी विधायक बेंगलूरु में मौजूद हैं। वहीं, इससे पहले भी स्पीकर प्रजापति ने 6 अन्य विधायकों के भी इस्तीफा स्वीकार किया था। बता दें कि सभी बागी विधायकों ने 10 मार्च को अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को भेजा था।
Read More: 31 मार्च तक मंत्रालय में बैठकों पर लगी रोक, बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर लगी पाबंदी
Follow us on your favorite platform: