नई दिल्ली: जहां एक ओर देश की राजधानी दिल्ली में आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीति दलों ने तैयारी शुरू कर दी है। वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस का अंतर्कलह एक बार फिर फूटकर सामने आया है। दरअसल दिल्ली की पूर्व सीएम और कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री शीला दीक्षित के बेटे और पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने दिल्ली कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको पर गंभीर आरोप लागया है। संदीप ने पीसी चाको को अपनी मां की मौत का जिम्मेदार बताया है। इस संंबंध में संदीप ने पीसी चाको को नोटिस भेजकर माफी मांगने की बात कहते हुए पुलिस में शिकायत करने की बात कही है।
संदीप ने पीसी चाकों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पीसी चाको शीला दीक्षित को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे, जिसके चलते उनका निधन हो गया। उनकी निधन का मुख्य कारण मानसिक तनाव है। वहीं, संदीप ने पीसी चाको को कानून नोटिस भेजते हुए माफी मांगने की मांग की है। अन्यथा कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।
गौरतलब है कि शीला दीक्षित की मौत के बाद कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे उनके कथित पत्र का जिक्र भी राजनीतिक गलियारों में होता आया है। हालांकि, शीला का लिखा गया वह कथित आखिरी पत्र अब तक सार्वजनिक नहीं हुआ है।
चेन्नई में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने की अगवानी.. देखिए
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/Q3hE-oy1ZH8″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
भारत हमेशा मालदीव के साथ खड़ा है: जयशंकर
32 mins ago