रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने कहा है कि GDP रिपोर्ट में छतीसगढ़ 18वें पायदान पर पहुंच गया है। साफ है कि छग देश के अन्य राज्यों से पीछे चला गया है। इसका मतलब है कि प्रदेश का ग्रोथ गिर गया है। पूर्व सीएम ने कहा कि हम जीडीपी में कहां थे और कहां आ गए।
read more: ‘ये है वास्तविक भारत की तस्वीर’, जम्मू- कश्मीर में हाथ मिलाती ये तस्वीर जमकर हो रही वायरल
डॉ रमन सिंह ने जीडीपी की रैंक के आधार पर राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ये राज्य वित्तीय कुप्रबंधन का शिकार हो गया है। इस सरकार को विकास की चिंता नही है। बता दें कि इसके पहले भी डॅा रमन सिंह वित्तीय प्रबंधन को लेकर कई बार हमलावर हो चुके हैं। इसके पहले उन्होने कहा था कि सरकार कर्ज लेकर कर्ज के पैसे चुका रही है।
वहीं धारा 370 पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर डॉ रमन सिंह (dr raman singh) ने कहा कि धारा 370 इस देश की अस्मिता को कम कर रहा था, भूपेश बघेल इससे असहमत हो सकते हैं। लेकिन भूपेश बघेल की असहमति के साथ छग के बाकी लोग नहीं है। (current gdp of chhattisgarh) (Raipur latest news)