रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए डीकेएस सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पीटल के अधीक्षक और डीकेएस अस्पताल के अधीक्षक और प्रशासनिक प्रभारी डॉ पुनीत गुप्ता को हटा दिया है। उन्हें नया पद सृजित करते हुए पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज में ओएसडी बनाया गया है। उनकी जगह राजनांदगांव मेडिकल कालेज के प्राध्यापक डा.कमल किशोर सहारे नए अधीक्षक होंगे।
बता दें कि डॉ पुनीत गुप्ता पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के दामाद हैं। बीजेपी शासनकाल के दौरान कांग्रेस लगातार उनकी नियुक्ति और कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठाती रही थी। डॉ गुप्ता को रमन सरकार ने गरियाबंद के सुपेबेड़ा में किडनी प्रभावित लोगों के डायग्नोस्टिक की जिम्मेदारी भी दी थी।
यह भी पढ़ें : सौमिल चौबे समेत 7 डिप्टी कलेक्टर्स के तबादले, देखिए सूची कौन हुआ इधर से उधर
सु्पेबेड़ा में इसके बावजूद मौतों की संख्या में कमी नहीं आने पर उनकी कार्यप्रणाली पर कांग्रेस फिर सवाल उठाए थे। अब कांग्रेस सरकार ने डा.पुनीत गुप्ता को डीकेएस से हटाते हुए उन्हें मेडिकल कालेज का ओएसडी नियुक्त किया है।