पूर्व सीएम रमन सिंह बोले- चुनाव लड़ना हर किसी का संवैधानिक अधिकार, नामांकन खारिज करना दिखाता है भय को | Former CM Raman Singh says Everyone's constitutional right to contest elections

पूर्व सीएम रमन सिंह बोले- चुनाव लड़ना हर किसी का संवैधानिक अधिकार, नामांकन खारिज करना दिखाता है भय को

पूर्व सीएम रमन सिंह बोले- चुनाव लड़ना हर किसी का संवैधानिक अधिकार, नामांकन खारिज करना दिखाता है भय को

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 PM IST
,
Published Date: October 17, 2020 2:42 pm IST

रायपुर: मरवाही उपचुनाव के लिए अमित और ऋचा जोगी का नामांकन खारिज किए जाने के बाद प्रदेश के सियासी गलियारों में सरगर्मी चरम पर है। मामले को लेकर एक के बाद एक राजनीतिक दलों के नेताओं का बयान सामने आ रहा है। इसी कड़ी में पूर्व सीएम रमन सिंह ने अमित और ऋचा जोगी का नामांकन निरस्त किए जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें कि शनिवार को अमित और ऋचा जोगी सहित 6 उम्मीवारों का नामांकन निरस्त किया गया है।

Read More: सांसद विजय बघेल का आमरण अनशन जारी, हर दिन समर्थन देने पहुंच रहे बीजेपी नेता, कुछ नेताओं के अब तक नहीं पहुंचने पर चर्चाएं गर्म

रमन सिंह ने कहा है कि अमित जोगी और ऋचा जोगी का नामांकन खारिज करना सरकार के भय का सबूत है। मरवाही चुनाव को लेकर सरकार डरी हुई है। चुनाव लड़ना हर किसी का संवैधानिक अधिकार है। एक सीट के लिए सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी, यह उसके डर का परिचायक है।

Read More: नशे के सौदागरों के साथ-साथ क्रिकेट सट्टे के बड़े खिलाडियों की धरपकड़ शुरू, क्रिकेट सट्टा से जुड़ा बड़ा खाईवाल गिरफ्तार

वहीं दूसरी ओर जिला निर्वाचन अधिकारी ने अमित और ऋचा जोगी का नामांकन निरस्त किए जाने को लेकर कहा कि मरवाही सीट अजजा वर्ग के लिए आरक्षित है। वैध दस्तावेज नहीं होने के कारण अमित जोगी का जाति प्रमाण पत्र को निरस्त किया गया है।

Read More: सांसद विजय बघेल का अनशन लगातार जारी, भाजपा नेताओं ने राज्यपाल से की मुलाकात, समर्थन देने रमन सिंह सहित कई नेता जाएंगे पाटन

इससे पहले नामांकन खारिज किए जाने को लेकर लेकर मंत्री चौबे ने कहा था कि यह निर्णय निर्वाचन प्रक्रिया के तहत लिया गया है। उन्होंने कहा है कि निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन रद्द किया है। सरकार किसी का नामांकन निरस्त नहीं करती। नामांकन दाखिल करने वैध प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है। मरवाही एसटी के लिए आरक्षित है। इसलिए समिति की ओर से लिया गया निर्णय सर्वोपरी है। इसकी अवहेलना नहीं की जानी चाहिए।

Read More: #IBC24AgainstDrugs: रमन सिंह बोले- कांग्रेस के 20 माह के कार्यकाल में बढ़ा है सट्टा, जुआ व नशे का कारोबार, क्या इसका भी जवाब भी भाजपा देगी?

बता दें राज्य छानबीन समिति ने अमित जोगी का जाति प्रमाण पत्र रद्द करने के साथ ही नामांकन भी रद्द कर दिया है। अमित जोगी अब मरवाही चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। समिति ने इसके पीछे अजीत जोगी की जाति का हवाला दिया। समिति ने तर्क दिया है कि 23 अगस्त 2019 को हाई पावर कमेटी ने अजीत जोगी को कंवर नहीं माना था। बेटे की जाति पिता की जाती से निर्धारित होती है। ऐसे में अमित जोगी को कंवर नहीं माना जा सकता।

Read More: अमित जोगी समेत 6 प्रत्याशियों का नामांकन निरस्त, मंत्री जयसिंह बोले- हम चाहते थे जोगी परिवार में से कोई भी चुनाव लड़े

 
Flowers