मजदूरों से हाल जानने बाघनदी बार्डर पहुंचे डॉ रमन सिंह, सांसद संतोष पांडेय और अभिषेक सिंह, राहत के लिए दिया सूखा राशन और चना-मुर्रा | Former CM Raman Singh, MP Santosh Panday and Abhishek Singh Visit Baghnadi Border to Meet Migrate Labours

मजदूरों से हाल जानने बाघनदी बार्डर पहुंचे डॉ रमन सिंह, सांसद संतोष पांडेय और अभिषेक सिंह, राहत के लिए दिया सूखा राशन और चना-मुर्रा

मजदूरों से हाल जानने बाघनदी बार्डर पहुंचे डॉ रमन सिंह, सांसद संतोष पांडेय और अभिषेक सिंह, राहत के लिए दिया सूखा राशन और चना-मुर्रा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 PM IST
,
Published Date: May 18, 2020 11:09 am IST

रायपुर: लॉकडाउन में दूसरे राज्यों में फंसे श्रमिकों की घर वापसी का दौर लगातार जारी है। कुछ लोग सरकार द्वारा चलाई जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन से तो कुछ लोग पैदल या अन्य माध्यम से अपने घरों तक पहुंच रहे हैं। दूसरे राज्यों से छत्तीसगढ़ आने वाले श्रमिकों को राज्य की सीमाओं में क्वारंटाइन किया गया है। महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की सीमा बाघनदी बार्डर पर भी मजदूरों को क्वारंटाइन किया गया है। यहां सैकड़ों मजदूर रुके हुए हैं। इन मजदूरों का हाल जानने आज पूर्व सीएम रमन सिंह बाघनदी बॉर्डर पहुंचे।

Read More: एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति ‘जैक मा’ ने इस कंपनी से दिया इस्तीफा, कोरोना ​के खिलाफ जंग में की थी बड़ी मदद

इस दौरान डॉ रमन सिंह ने बाघ नदी बॉर्डर में तैनात प्रशासनिक अधिकारियों को मजदूरों को बांटने के लिए सूखा राशन, चना, मुर्रा और गुड़ सौंपा। यहां रमन सिंह ने मजदूरों से बात की और उनका हाल जाना, साथ ही संकट के समय में हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। इस दौरान डॉ रमन सिंह के साथ राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय और पूर्व सांसद अभिषेक सिंह भी मौजूद रहे।

Read More: लॉकडाउन ने हिटमैन रोहित को समझाई पत्नी की अहमियत, रितिका के साथ पिक शेयर कर दिया रोमांटिक मैसेज