रायपुर। पूर्व CM रमन सिंह ने असम और पुडुचेरी में BJP की जीत के लिए जनता और भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं को बधाई दी है, उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में भी BJP ने अच्छी उपलब्धि हासिल की है।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में रिकवरी रेट में हुआ सुधार, एक हफ्ते में 92 हजार 240 नए संक्रमितों की हुई पुष्टि, ले…
इधर इंदौर में भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल में TMC की जीत पर बधाई दी है, उन्होंने कहा कि हम जनता का फैसला स्वीकार करते हैं और वादा करते हैं विधानसभा में विपक्ष की रचनात्मक भूमिका निभाएंगे।
ये भी पढ़ें: पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- असम की जनता ने कांग्रेस की नीत…
बता दें कि पांच राज्यों हुए चुनावों में आज परिणामों की घोषणा हो गई है, पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने बड़ी जीत हासिल की है, टीएमसी ने जहां 216 तो बीजेपी ने 75 सीटें मिलती दिख रही है, वहीं असम में बीजेपी सत्ता में लौट रही है असम में BJP को 77 और कांग्रेस को 47 सीटें मिलती दिख रही हैं, 30 सीटों वाले राज्य पुडुचेरी में भी भाजपा को बढ़त मिलती दिख रही है। तमिलनाडु में डीएमके और तमिलनाडु में एलडीएफ की सरकार बनते दिख रही है।