बीजेपी विधायकों के साथ बठेना गांव पहुंचे पूर्व CM रमन सिंह, पीड़ित परिवार से ली घटना की पूरी जानकारी | Former CM Raman Singh arrives at Bathena village with BJP MLAs Full information about the incident taken from the victim's family

बीजेपी विधायकों के साथ बठेना गांव पहुंचे पूर्व CM रमन सिंह, पीड़ित परिवार से ली घटना की पूरी जानकारी

बीजेपी विधायकों के साथ बठेना गांव पहुंचे पूर्व CM रमन सिंह, पीड़ित परिवार से ली घटना की पूरी जानकारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : March 8, 2021/10:34 am IST

भिलाई। पूर्व CM डॉ रमन सिंह  बठेना गांव पहुंचे हैं। पूर्व सीएम रमन​ सिंह और बीजेपी विधायक ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की है।

Read More: पांच साल से पंचायतों के चक्कर काट रही डकैत की पत्नी, पूछ रही- आखिर कहां बनेगा मेरे पति का मृत्यु प्रमाण पत्र?

इस दौरान BJP विधायक दल के नेता धरमलाल कौशिक, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, शिवरतन शर्मा भी मौजूद रहे।

Read More News: राकेश टिकैत की महापंचायत से पहले राजस्थान सरकार ने जगह-जगह पर लगवाए चेक पोस्ट, दिए ​ये निर्देश

बीजेपी विधायकोंने परिजनों समेत थाना प्रभारी से मामले की जानकारी ली हैं। बता दें कि पाटल के बठेना गांव में शनिवार को एक ही परिवार के पांच लोगों की लाश मिली थी। बताया गया कि तीन लोगों के शव जली हुई हालत में मिले थे, जबकि 2 लोगों की लाश फांसी पर लटकी मिली। रामब्रिज गायकवाड़ व पुत्र संजू का शव फंदे में लटका मिला। वहीं, पत्नी और दो बेटी दुर्गा व ज्योति का शव पैरावट में जला हुआ मिला था।

Read More: राज्यपाल उइके ने राजिम माघी पुन्नी मेला में की संत समागम की शुरुआत, कहा- राजिम मेला का समाजिक और धार्मिक महत्व है

इससे पहले  छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू बठेना पहुंचे थे।
Read More: पांच साल से पंचायतों के चक्कर काट रही डकैत की पत्नी, पूछ रही- आखिर कहां बनेगा मेरे पति का मृत्यु प्रमाण पत्र?

SP दुर्ग और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी इस दौरान उनके साथ मौजूद थे।

Read More: राज्यपाल उइके ने राजिम माघी पुन्नी मेला में की संत समागम की शुरुआत, कहा- राजिम मेला का समाजिक और धार्मिक महत्व है
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बठेना गांव पहुंचकर वस्तुस्थिति का जायज़ा लिया था।


 

बता दें कि दुर्ग जिले के पाटन थाना क्षेत्र में 5 लोगों की मौत के मामले में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने गंभीरता से लेते हुए इंटेलिजेंस जांच के निर्देश दिए थे। गृहमंत्री ने आई जी इंटेलिजेंस और दुर्ग एसपी से फोन पर बात की और जांच के लिए एक टीम गठित कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

Read More: पांच साल से पंचायतों के चक्कर काट रही डकैत की पत्नी, पूछ रही- आखिर कहां बनेगा मेरे पति का मृत्यु प्रमाण पत्र?

उस समय पुलिस के आला अधिकारी, डॉग स्क्वॉयड और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की थी।

Read More: सीएम शिवराज सिंह चौहान बोले- शिक्षा का उद्देश्य है ज्ञान, कौशल और नागरिकता के संस्कार देना