भोपाल: उपचुनाव की तारिख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सियासी गलियारों में सरगर्मी बढ़ती जा रही है। राजनीतिक दलों के नेता जहां एक और जनता से अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं तो वहीं, दूसरी ओर आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जोरों पर है। सत्ता गंवाने के बाद विपक्ष में बैठी कांग्रेस पार्टी लगातार शिवराज सरकार पर हमलावार है। इसी कड़ी में पूर्व सीएम कमलनाथ ने नारियल की पवित्रता को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान पर प्रहार किया है। कमलनाथ ने मुख्यमंत्री को नसीहत देते हुए कहा है कि आप झूठे चुनावी नारियल फोड़कर पवित्रता के प्रतीक इस नारियल का मजाक मत उड़ाइए।
कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि शिवराजजी, आपने ठीक कहा कि नारियल पवित्रता का प्रतीक है , सेवा का प्रतीक है ,इसका उपयोग हम पूजा में करते हैं इसीलिए तो मैं कहता हूं कि आप झूठे चुनावी नारियल फोड़कर पवित्रता के प्रतीक इस नारियल का मजाक मत उड़ाइये , इसे गुमराह व भ्रमित करने वाली राजनीति का हिस्सा मत बनाइये। आप तो चुनाव को देखते हुए सिर्फ़ झूठे भूमिपूजन और शिलान्यास के नारियल फोड़ रहे है , जैसे आपने पिछले 15 वर्ष फोड़े। जिन 13 हज़ार किलोमीटर की सड़कों के लोकार्पण का आप जिक्र कर रहे हैं , ज़रा प्रदेश की जनता को यह भी बता दीजिये। क्या यह सड़के आपकी सरकार ने बनायी है , क्या इसकी शुरुआत आपने की थी?
आप तो चुनाव को देखते हुए सिर्फ़ झूठे भूमिपूजन और शिलान्यास के नारियल फोड़ रहे है , जैसे आपने पिछले 15 वर्ष फोड़े।
जिन 13 हज़ार किलोमीटर की सड़कों के लोकार्पण का आप जिक्र कर रहे हैं , ज़रा प्रदेश की जनता को यह भी बता दीजिये,,— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 10, 2020
उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा है कि शिवराज जी, आप अपनी चुनावी सभाओं में रोज़ हाथ उठाकर भले कितना भी संकल्प दिलवा दीजिये कि बहन- बेटियों की सुरक्षा के लिये मुझे टेम्पररी से परमानेंट मुख्यमंत्री बनवा दो। सच यह है कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आयी है , आज बहन- बेटियाँ सबसे ज़्यादा असुरक्षित हो गयी है। महिला अपराधों में , दुष्कर्म में प्रदेश फिर देश में शीर्ष पर पहुँच रहा है। बहन-बेटियों के साथ प्रदेश में रोज़ दरिंदगी की घटनाएँ घट रही है।
क्या यह सड़के आपकी सरकार ने बनायी है , क्या इसकी शुरुआत आपने की थी ?
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 10, 2020
प्रदेश का कोई भी हिस्सा सुरक्षित नहीं है। अब आपके ही गृह ज़िले सिहोर के जावर थाना क्षेत्र में एक दलित महिला के साथ दुष्कर्म की घटना घटित हुई है। आख़िर कब यह घटनाएँ रुकेगी ?
महिला अपराधों में , दुष्कर्म में प्रदेश फिर देश में शीर्ष पर पहुँच रहा है।
बहन-बेटियों के साथ प्रदेश में रोज़ दरिंदगी की घटनाएँ घट रही है।— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 10, 2020
प्रदेश का कोई भी हिस्सा सुरक्षित नहीं है।
अब आपके ही गृह ज़िले सिहोर के जावर थाना क्षेत्र में एक दलित महिला के साथ दुष्कर्म की घटना घटित हुई है।
आख़िर कब यह घटनाएँ रुकेगी ?— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 10, 2020
Follow us on your favorite platform: