भोपाल: मध्यप्रदेश में 27 सीटों पर उपचुनाव होना है, लेकिन उपचुनाव के ऐलान से पहले सियासी गलियारों में सरगर्मी बढ़ गई है। वहीं, दूसरी ओर नेताओं का एक दूसरे पर बयानबाजी का दौर भी शुरू हो चुका है। उपचुनाव के मद्देनजर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कांग्रेस विधायकों और नेताओं की बैठक बुलाई है। बैठक से पहले पूर्व सीएम कमलनाथ ने मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है।
कमलनाथ ने कहा है कि मेरा प्रयास था कि मेरा प्रयास था कि मध्यप्रदेश की पहचान माफिया और मिलावट से न बनें। लेकिन ये प्रशासन का दुरुपयोग करेंगे, पुलिस अपनी वरदी और कर्मचारी अपनी शपथ की इज्जत करें। इस दौरान उन्होंने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि प्रदेश की कोई भी 4 सीट बता दें, जहां वो जीत दर्ज कर रहे हैं। इस दौरान कमलनाथ ने कर्जमाफी वाले किसानों की पेनड्राइव जारी की है, जिसमें 26 लाख किसानों का नाम और मोबाइल नंबर दर्ज किया गया है।
वहीं, बैठक से पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि पूर्व सीएम कमलनाथ सरकार गिरने के साथ ही उपचुनाव में जीत की तैयारी कर रहे हैं। जयचंदों को जनता नहीं स्वीकार करेगी। कांग्रेस ने सिंधिया को सम्मान दिया, सब कुछ दिया। लेकिन सिंधिया के लोग जो बिक के गए हैं, उन्हें जनता माफ नहीं करेगी।