भोपाल। अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन से एक दिन पहले मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ मंगलवार को अपने आवास पर ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ करेंगे।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है –
प्रिय प्रदेश वासियों, मैं आप सभी की उन्नति एवं खुशहाली के लिए कल सुबह 11 बजे “हनुमान चालीसा” का पाठ करूंगा मेरा निवेदन है कि आप सब भी अपने अपने घर या नज़दीकी मंदिर जाकर प्रभु हनुमान जी की पूजा करें और मध्य प्रदेश की खुशहाली की कामना करें.. “राम लक्ष्मण जानकी, जय बोलो हनुमान की”
प्रिय प्रदेश वासियों,
मैं आप सभी की उन्नति एवं खुशहाली के लिए कल सुबह 11 बजे “हनुमान चालीसा” का पाठ करूंगा
मेरा निवेदन है कि आप सब भी अपने अपने घर या नज़दीकी मंदिर जाकर प्रभु हनुमान जी की पूजा करें और मध्य प्रदेश की खुशहाली की कामना करें..“राम लक्ष्मण जानकी, जय बोलो हनुमान की” pic.twitter.com/Ysvxyh17fM
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 3, 2020
ये भी पढ़ें- सांसद छाया वर्मा, किरणमयी नायक और करुणा शुक्ला ने सीएम भूपेश बघेल को बांधी
इससे पहले मध्यप्रदेश कांग्रेस ने रविवार को यह जानकारी दी। जानकारी के मुताबिकक, मंगलवार को कमलनाथ के आवास पर हनुमान चालीसा का पाठ होगा। इससे पहले मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा, ‘‘कमलनाथ हनुमानजी के बड़े भक्त हैं। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से कहा है कि वे भी मंगलवार को अपने घरों पर हनुमान चालीसा का पाठ करें।’’
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में फिर मिले 20 नए कोरोना मरीज, आज कुल 198 संक्रमितों की पुष्टि
पूर्व सीएम कमलनाथ ने शनिवार को कहा था, मैं अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का स्वागत करता हूं। देशवासियों को इसकी बहुत दिनों से अपेक्षा और आकांक्षा थी। राम मंदिर का निर्माण हर भारतवासी की सहमति से हो रहा है। ये सिर्फ़ भारत में ही संभव है।
ये भी पढ़ें- त्रिपुरा सीएम बिप्लब देब के परिवार के दो सदस्य कोरोना पॉजिटिव, खुद को कि
कांग्रेस प्रवक्ता गुप्ता ने कहा, ‘‘हनुमान चालीसा का पाठ पूरी तरह से आध्यात्मिक आयोजन है। इसे किसी अन्य परिप्रेक्ष्य में नहीं देखा जाना चाहिए।’’ गुप्ता ने कहा कि जब कमलनाथ सांसद थे, तब उन्होंने कुछ साल पहले छिंदवाड़ा जिले में 101 फुट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित कराई थी।
<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">प्रिय
प्रदेशवासियों,<br><br>मैं आप सभी की उन्नति एवं ख़ुशहाली के
लिए कल सुबह 11 बजे हनुमान चालीसा का पाठ करूँगा।<br><br>मेरा
निवेदन है कि आप सब भी अपने-अपने घर या नज़दीकी मंदिर जाकर प्रभु हनुमान का
पूजन करें और मध्यप्रदेश की ख़ुशहाली की कामना
करें।<br><br>—कमलनाथ <a
href="https://t.co/9XYww1AZQc">pic.twitter.com/9XYww1AZQc</a></p>—
MP Congress (@INCMP) <a
href="https://twitter.com/INCMP/status/1290217080080408577?ref_src=twsrc%5Etfw">August
3, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>