भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। रोजाना अलग-अलग जिलों से हजारों नए मामले सामने आ रहे हैं। लेकिन ऐसे संकट के समय में भी प्रदेश के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी देखने को मिल रहा है। ऑक्सीजन की कमी के चलते कई संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर हमला बोला है।
कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि मध्यप्रदेश में आपदा को अवसर बनाने का काम निरंतर जारी है। कोरोना महामारी में भी यूरिया की कालाबाज़ारी, चावल वितरण में हेराफेरी के बाद अब ऑक्सीजन में मुनाफ़ाख़ोरी का खेल शुरू।
पूर्व में 15 वर्ष की सरकार में भी प्रदेश को ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर आत्मनिर्भर नहीं बना पाये और अभी 6 माह की सरकार में भी संकट को देखते हुए ऑक्सीजन की माँग व आपूर्ति को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाये और अब संकट होने पर नींद से जागे?
पूर्व में 15 वर्ष की सरकार में भी प्रदेश को ऑक्सिजन की आपूर्ति को लेकर आत्मनिर्भर नहीं बना पाये और अभी 6 माह की सरकार में भी संकट को देखते हुए ऑक्सिजन की माँग व आपूर्ति को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाये और अब संकट होने पर नींद से जागे ?
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 14, 2020
शिवराज सरकार में अब प्रदेश में ऑक्सीजन के संकट को देखते हुए मुनाफ़ाख़ोरी का खेल शुरू, दाम बढ़े, संकट का फ़ायदा उठाया जा रहा है, पहले संकट और फिर मुनाफ़ाख़ोरी। ज़िम्मेदार मौन, प्रदेश को कहाँ ले जा रहे है? आपदा में भी अवसर तलाशे जा रहे है।
Read More: हिंदी दिवस समारोह अन्य भाषा-भाषियों पर हिंदी थोपने की ‘गुप्त चाल’ : कुमारस्वामी
मध्यप्रदेश में आपदा को अवसर बनाने का काम निरंतर जारी है।
कोरोना महामारी में भी यूरिया की कालाबाज़ारी, चावल वितरण में हेराफेरी के बाद अब ऑक्सिजन में मुनाफ़ाख़ोरी का खेल शुरू।— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 14, 2020