पूर्व सीएम कमलनाथ ने पेट्रोल की कीमतों पर सरकार को घेरा, 20 फरवरी को प्रदेश बंद सफल बनाने जनता से की अपील | Former CM Kamal Nath surrounded the government on petrol prices Appeal to make the state bandh successful on 20 February

पूर्व सीएम कमलनाथ ने पेट्रोल की कीमतों पर सरकार को घेरा, 20 फरवरी को प्रदेश बंद सफल बनाने जनता से की अपील

पूर्व सीएम कमलनाथ ने पेट्रोल की कीमतों पर सरकार को घेरा, 20 फरवरी को प्रदेश बंद सफल बनाने जनता से की अपील

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 PM IST
,
Published Date: February 18, 2021 7:38 am IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अनूपपुर ज़िले के कोतमा में पेट्रोल के 100 रुपए पार होने पर ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि देश में रिकॉर्ड महंगा पेट्रोल मध्यप्रदेश के अनूपपुर ज़िले के कोतमा (100.31 रुपए) में मिल रहा है।

ये भी पढ़ें- ममता के मंत्री जाकिर हुसैन को मौत के घाट उतारने बम से हमला, हालत गं…

मधयप्रदेश में सादा पेट्रोल शतक के पार,लगातार नौंवे दिन दाम बढ़े हैं, महंगाई चरम पर है। भाजपा सरकार में हर चीज़ में अव्वल प्रदेश…?
पता नहीं कब सरकार जागेगी, कब करों में कमी कर जनता को राहत प्रदान करेगी ?

ये भी पढ़ें-
3 हजार करोड़ के जमीन घोटाले में 17 आरोपियों के खिलाफ सीएम ने दिए FIR

पेट्रोल-डीज़ल और रसोई गैस की मूल्यवृद्धि के विरोध में कांग्रेस के आव्हान पर 20 फरवरी को प्रदेश बंद को सफल बनाकर इस मूल्य वृद्धि का विरोध करें।


पेट्रोल-डीज़ल व रसोई गैस की मूल्यवृद्धि के विरोध में कांग्रेस के आव्हान पर 20 फ़रवरी को प्रदेश बंद को सफल बनाकर इस मूल्यवृद्धि का विरोध करे।

 
Flowers