भोपाल। पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर प्रदेश के 19वें मुख्यमंत्री के रूप में शिवराज सिंह चौहान को शपथ लेने पर बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होने कहा कि उम्मीद करता हूं कि कांग्रेस सरकार द्वारा विगत 15 माह में शुरू किये गये जनहितैषी कार्यों, निर्णयों और योजनाओं को प्रदेश हित में वे आगे बढ़ाएंगे। पूर्व सीएम ने कहा कि आज से हम सकारात्मक विपक्ष की भूमिका का निर्वहन करेंगे।
ये भी पढ़ें: विधायक वृहस्पत सिंह के बेटे सहित CG के 500 मेडिकल स्टूडेंट फेसे किग्रिस्तान में, राज्यपाल ने विदे…
उन्होने कहा कि नयी सरकार के जनहितैषी कार्यों औऱ निर्णयों में पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे, सरकार के हर कार्य और निर्णय पर निगाह भी रखेंगे। प्रदेश हित, जनहित, किसान हित के लिये शुरू की गयी हमारी किसी भी योजना और निर्णय को राजनैतिक दुर्भावना से यदि रोका गया तो हम उसे सहन नहीं करेंगे औऱ जनता के साथ मिलकर उचित फ़ोरम पर उसका विरोध भी करेंगे।
ये भी पढ़ें: चौथी बार मुख्यमंत्री बने शिवराज सिंह चौहान, राजभवन में राज्यपाल ने …
इधर कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग उठाई है, कांग्रेस विधायक महेश परमार ने सोनिया गांधी को इस आशय का पत्र लिखा है। चिट्ठी में कमलनाथ को नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग की गई है। साथ ही परमार ने कमलनाथ को ही पीसीसी चीफ बनाये रखने की मांग की है, साथ ही 24 सीटों पर उपचुनाव जिताने का हवाला भी दिया है।
ये भी पढ़ें: ब्लास्ट फर्नेंस की चालू इकाइयों को नहीं किया जाएगा बंद, छत्तीसगढ़ इ…