भोपाल। इंदौर में स्वास्थ्यकर्मियों पर पथराव के मामले में पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट करके घटना की निंदा की है। उन्होने कहा कि इंदौर के रानीपुरा और टाटपट्टी बाखल में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ हुए दुर्व्यवहार और पथराव की घटना बेहद दुःखद और निंदनीय है। ऐसा कृत्य करने वाले समाज, इंसानियत और मानवता के दुश्मन है।
ये भी पढ़ें:कोरोना वायरस के खिलाफ दुर्ग पुलिस ने शुरू की एक अनूठी पहल..
उन्होने कहा कि अपनी जान जोखिम में डालकर जनता की सुरक्षा कर रहे व अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे डॉक्टर्स, स्वास्थ्य कर्मियों और प्रशासन के अधिकारियों का सभी को आगे आकर सहयोग करना चाहिये। उनके सेवा के जज़्बे को सलाम करना चाहिये।
ये भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लिखा पत्र, कहा- बच्चों…
पूर्व सीएम ने कहा कि ऐसी घटनाओं से प्रदेश और शहर पूरे देश में शर्मसार होता है
प्रशासन डॉक्टर्स और स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम करे,ऐसी घटनाओं को रोकने के पुख़्ता इंतज़ाम करे।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के अधिकारियों-कर्मचारियों की सैलरी से नहीं होगी कटौती, सं…
प्रदेश के इंदौर के रानीपुरा में पूर्व में व कल टाटपट्टी बाखल में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ हुए दुर्व्यवहार व पथराव की घटना बेहद दुःखद व निंदनीय।
ऐसा कृत्य करने वाले समाज , इंसानियत व मानवता के दुश्मन।
1/3— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) April 2, 2020
बता दें कि शहर के टाटपट्टी बाखल और सिलावटपुरा में जब डॉक्टर्स की टीम तहसीलदार और पुलिसकर्मियों के साथ मरीजों की जांच करने के लिए पहुंची तो उसी समय वहां के रहवासियों ने डॉक्टर्स की टीम पर हमला कर दिया और पथराव कर दिया। पत्थरों के साथ ही लाठी-डंडे और पाइप से पिटाई भी कर दी। इस दौरान डॉक्टर्स की टीम को सैंकड़ों की संख्या में भीड़ दौड़ाते हुए भी नजर आई।