पूर्व सीएम कमलनाथ ने ऐश डैम टूटने से प्रभावित किसानों को तत्काल भरपाई देने की अपील की, दोषियों पर कार्रवाई की मांग | Former CM Kamal Nath appealed for immediate compensation to farmers affected by ash dam breakdown, demanding action on the culprits

पूर्व सीएम कमलनाथ ने ऐश डैम टूटने से प्रभावित किसानों को तत्काल भरपाई देने की अपील की, दोषियों पर कार्रवाई की मांग

पूर्व सीएम कमलनाथ ने ऐश डैम टूटने से प्रभावित किसानों को तत्काल भरपाई देने की अपील की, दोषियों पर कार्रवाई की मांग

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 PM IST
,
Published Date: April 10, 2020 7:04 pm IST

सिंगरोली, मध्यप्रदेश। रिलांयस पॉवर प्लांट का ऐश डैम टूटने के मामले में पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर डैम टूटने वाले आसपास के गांव और बड़ी संख्या में किसानों के प्रभावित होने की बात कही है।

 

पढ़ें- 11 अप्रैल सुबह 10 से शाम 4 बजे तक खुलेंगे सभी बैंक, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि उनकी फसले चौपट हो गई है। उनके घर मकान में मलबा भर गया है। कमलनाथ ने प्रदेश सरकार से तत्काल किसान भाइयों के नुकसान की भरपाई की व्यवस्था करने को कहा है।

 

पढ़ें- सीएम शिवराज ​बोले- जमातियों और उनके संपर्क में आने वालों के खिलाफ F…

इस पूरे मामले की जांच करने की भी बात कही है। इसमे किसी भी लापरवाही और दोष सिद्ध होने पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।

 
Flowers