नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज का निधन हो गया है। सुषमा स्वराज ने 67 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली। बता दें कि कुछ समय पहले उन्हें तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया गया कि मंगलवार देर रात सुषमा स्वराज को हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्हें एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
सुषमा स्वराज के निधन की खबर मिलने के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने IBC24 से बात करते हुए कहा है कि मुझे उनके निधन का दु:ख है। सुषमा स्वराज का छत्तीसगढ़ से अलग ही लगाव था। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनसे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है। सुषमा स्वराज से छत्तीसगढ़ वासियों का व्यक्तिगत प्रेम था। उनके निधन से पूरे प्रदेश शोक में हैं। पहली बार अटलजी के कार्यकाल के दौरान जब मैं पहली बार सीएम बना तो वे केंद्रीय मंत्री के पद पर थीं।
15 दिन पहले ही मैंने दिल्ली दौरे के दौरान उनसे मुलाकात किया था। इस दौरान उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की थी। जब मैं उनसे मुलाकात कर लौट रहा था, तो वे मुझे दरवाजे तक छोड़ने भी आईं थीं। सुषमा जी मेरी बड़ी बहन के समान थीं। मुझे हमेश उनका मार्गदर्शन मिलता रहा है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/G-x3D4sOIS4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
Follow us on your favorite platform: