दिग्गी बोले- 'आत्मनिर्भर भारत' इंदिरा का वक्तव्य, मोदी को कोरोना काल में आया ख्याल, ताकि हर नागरिक स्वयं जूझता रहे | Former CM Digvijay Singh Target PM Modi on Atmanirbhar Bharat. says Its Thought of Indira gandi and Jawahar Lal Nehru

दिग्गी बोले- ‘आत्मनिर्भर भारत’ इंदिरा का वक्तव्य, मोदी को कोरोना काल में आया ख्याल, ताकि हर नागरिक स्वयं जूझता रहे

दिग्गी बोले- 'आत्मनिर्भर भारत' इंदिरा का वक्तव्य, मोदी को कोरोना काल में आया ख्याल, ताकि हर नागरिक स्वयं जूझता रहे

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 PM IST
,
Published Date: July 31, 2020 12:54 pm IST

भोपाल: कोरोना काल में देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने देशवासियों से आत्मनिर्भर बनने की बात कही थी। लेकिन अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ बनाने की योजना को लेकर उन पर हमला किया है। दिग्गी ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ की योजना पूर्व प्रधानमंत्री की थी। लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी को इस बात का ख्याल कोरोना काल में आया, ताकि, देश की जनता स्वयं जूझता रहे। दिग्गी ने एक इंदिरा गांधी के भाषण का एक वीडियो भी शेयर किया है।

Read More: कोरोना ने इस शख्स को करा दिया 10वीं पास, 33 साल से हो रहे थे फेल, जानिए कौन हैं नुरुद्दीन?

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि आत्म निर्भर बनाने का क्रम पंडित जवाहरलाल नेहरू ने 1947 से प्रारंभ कर दिया था, जिसके बाद हर प्रधान मंत्री ने भारत व हर नागरिक को आत्म निर्भर बनाने का सतत प्रयास किया। मोदी जी को कोरोना संकट में ही आत्म निर्भर बनाने का ख़्याल आया ताकि देश व हर नागरिक कोरोना से स्वयं जूझता रहे।

Read More: बच्चे के गले में फंस गया चॉकलेट, तड़प-तड़पकर तोड़ दिया दम, परिजनों ने लगाया ये बड़ा आरोप

बता दें कि पीएम मोदी ने कहा था कि कोरोना संकट ने हमें आत्मनिर्भर बनने का मौका दिया है। हम आत्मनिर्भर बन सकते हैं। आप याद करिए कि कुछ सप्ताह पहले तक हम एन-95 मास्क, कोरोना टेस्टिंग किट, पीपीई, वेंटिलेटर समेत अपनी जरूरत का ज्यादातर हिस्सा हम बाहर से मंगाते थे। लेकिन अब भारत अपनी डिमांड को भारत में ही पूरी कर रहा है। बहुत जल्द हम महत्पूर्ण मेडिकल प्रोडक्ट के निर्यातक भी बनेंगे। हमें भारत को आत्मनिर्भर भारत बनाना है।

Read More: अतिक्रमण के खिलाफ पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का विरोध, SECL गेट पर जमीन पर बैठे रहे BJP के दो पूर्व विधायक

 
Flowers