रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पूर्व CM रमन सिंह (Ex CM Raman Singh)ने तीन तलाक पर कानून बनने पर प्रेस कांफ्रेस को संबोधित किया। पत्रकारवार्ता में प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी (Vikram Usendi) भी मौजूद रहे। रमन सिंह ने कहा- कल का दिन ऐतिहासिक था कुप्रथा से मुस्लिम बहनों को मुक्ति मिली है अब वो अबला नहीं रही हैं अब भारत बदल रहा है ।
ये भी पढ़ें- येदियुरप्पा आज सदन में करेंगे बहुमत साबित, कहा- 100 फीसदी साबित करे..
इस दौरान रमन सिंह विपक्ष पर भी निशाना साधा, उन्होंने कहा कि कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल इस बिल को अटकाने की कोशिश में थे । 1985 में राजीव गांधी की सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश और आदेश का पालन नहीं किया था और शाहबानो की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला ही पलट दिया था।
ये भी पढ़ें- कश्मीर में सुरक्षा बल के अधिकारी की चिट्ठी से मचा हड़कंप, चार महीने…
रमन सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार (Modi Governement) की पीठ थपथपाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने इस कुप्रथा पर कानून बनाने की कोशिश की है ये मुस्लिम बहनों की बड़ी जीत है।