रायपुर: जेसीसीजे चीफ अजीत जोगी की जाति मामले को लेकर एक बार फिर प्रदेश की सियासत गरमाते हुए नजर आ रही है। जाति को लेकर पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बयान पर पूर्व सीएम अजीत जोगी ने पत्र लिखकर अपना बयान वापस लेने को कहा है। साथ ही जोगी ने यह भी कहा है कि अगर सिंहदेव अपना बयान वापस नहीं लेंगे तो मैं उनके खिलाफ अवमानना का केस दर्ज करूंगा।
गौरतलब है कि पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने बीते दिनों अजीत जोगी की जाति को लेकर कहा था कि जोगी के पिता सतनामी थे और उनकी मां कंवर जाति की थी। बेटे की जाति की संबद्धता पिता से ही मिलती है। इस दौरान सिंहदेव ने यह भी कहा था कि अगर आपने ईसाई धर्म अपना लिया है तो अपकों अनुसूचित जनजातिय का लाभ नहीं मिलना चाहिए।
ज्ञात हो कि अजीत जोगी की जाति की जांच के लिए सरकार द्वारा बनाई छानबीन कमेटी ने जोगी को आदिवासी होने के दावे को ख़ारिज कर दिया है। इस मामले को लेकर जोगी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात कही है।
Read More: कायाकल्प स्वच्छ अस्पताल योजना के तहत चयनित अस्पतालों को सम्मानित करेंगे सीएम भूपेश बघेल
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/m5rv9DwKD-A” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>