पूर्व CJI रंजन गोगोई का कपिल सिब्बल पर बड़ा खुलासा, महाभियोग प्रस्ताव में सुप्रीम कोर्ट का समर्थन मांगने का आरोप | Former CJI Ranjan Gogoi's big disclosure on Kapil Sibal, accused of seeking support of Supreme Court in impeachment motion

पूर्व CJI रंजन गोगोई का कपिल सिब्बल पर बड़ा खुलासा, महाभियोग प्रस्ताव में सुप्रीम कोर्ट का समर्थन मांगने का आरोप

पूर्व CJI रंजन गोगोई का कपिल सिब्बल पर बड़ा खुलासा, महाभियोग प्रस्ताव में सुप्रीम कोर्ट का समर्थन मांगने का आरोप

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 PM IST
,
Published Date: March 22, 2020 10:39 am IST

नई दिल्ली। पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) और राज्यसभा सांसद जस्टिस रंजन गोगोई ने कांग्रेस नेता और सुप्रीम कोर्ट के दिग्गज वकील कपिल सिब्बल पर बेहद सनसनीखेज आरोप लगाया है। कपिल सिब्बल पर 2018 में तत्कालीन चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव में सुप्रीम कोर्ट का समर्थन मांगने का आरोप लगा है, रंजन गोगोई ने कहा कि इस मामले पर कपिल सिब्बल उनके घर गए थे लेकिन उन्होने सिब्बल को घर में घुसने नहीं दिया था।

ये भी पढ़ें: 31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनें रद्द, रेल मंत्रालय का फैसला, कोरोना …

एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘व्यक्तिगत रूप से कपिल सिब्बल पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं, लेकिन मैं यह जरूर बताना चाहूंगा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस (सुप्रीम कोर्ट के तत्कालीन चार जजों की 18 जनवरी, 2018 की प्रेस कॉन्फ्रेंस) के बाद वो मेरे आवास पर आए थे। उन्होंने तत्कालीन सीजेआई दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर सुप्रीम कोर्ट का समर्थन मांगा था। मैंने उन्हें अपने घर में आने ही नहीं दिया था… तब मैं (सुप्रीम कोर्ट जजों के) वरिष्ठता क्रम में तीसरे नंबर पर था।’

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस से दो और लोगों की मौत, भारत में इस वायरस से मरने वालों की संख्या…

जब उनसे पूछा गया कि जब उन्होंने कपिल सिब्बल को घर में घुसने ही नहीं दिया और न उनसे बात ही नहीं हो पाई तो उन्हें पता कैसे चला कि वह क्या कहने के लिए आए थे? इस पर पूर्व चीफ जस्टिस ने कहा, ‘क्योंकि शाम में ही एक फोन आया था और मुझसे कहा गया था कि सिब्बल इस मुद्दे पर बात करने के लिए मेरे यहां आएंगे। मैंने फोन करने वाले व्यक्ति से कहा कि उन्हें मेरे घर आने की अनुमति मत दीजिए।’

ये भी पढ़ें: जनता कर्फ्यू के बीच शहीन बाग में पेट्रोल बम से हमला, अभी भी डटी हुई…

दरअसल, जस्टिस गोगोई ने राज्यसभा की सदस्यता को सरकार की तरफ से मिला उपहार बताए जाने पर कहा कि ऐसा विचार देश के किसी दुश्मन का ही हो सकता है। इस पर गोगोई को कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल का बयान पढ़कर सुनाया गया। इसके बाद ही गोगोई ने कपिल सिब्बल की बातें बताई।

ये भी पढ़ें: कोरोना पर चीन ने ऐसे पाया नियंत्रण, वुहान से लौटे बायोलॉजिस्ट ने कि…

 
Flowers