पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार को बताया 'सौदे की सरकार', बोले पूरे देश में हुआ मध्यप्रदेश का अपमान' | Former Chief Minister Kamal Nath told Shivraj Sarkar 'government of deal', said that Madhya Pradesh was insulted throughout the country '

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार को बताया ‘सौदे की सरकार’, बोले पूरे देश में हुआ मध्यप्रदेश का अपमान’

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार को बताया 'सौदे की सरकार', बोले पूरे देश में हुआ मध्यप्रदेश का अपमान'

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 PM IST
,
Published Date: July 3, 2020 9:16 am IST

रतलाम। मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस सौदे की सरकार करार दिया है। कमलनाथ ने कहा कि 33 मंत्रियों में 14 मंत्री ऐसे हैं जो अभी विधायक भी नहीं हैं ये सौदा नहीं तो क्या है? उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश का अपमान पूरे देश में हुआ हैं, मुझे तो शर्म आती है मध्यप्रदेश में इस प्रकार की राजनीति हो रही है। पूर्व सीएम ने कहा कि इस तरह की राजनीति मध्यप्रदेश में कभी नहीं हुई।

ये भी पढ़ें: BJP की वर्चुअल रैली में सीएम शिवराज का संबोधन, बोले ‘कमलनाथ सरकार दलाल, दंभ, दुर्भावना और दिग्विज…

वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया के टाइगर जिंदा है वाले बयान पर उन्होने कहा कि कई तरह के टाइगर होते हैं,सर्कस का भी टाइगर होता है। पूर्व सीएम कमलनाथ रतलाम के सैलाना में पूर्व मंत्री स्व.प्रभुदयाल गहलोत की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, कार्यक्रम में दिग्विजय सिंह, जीतू पटवारी समेत तमाम नेता भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: कई चील बैठे हैं मुझे नोचने, कांग्रेस को केवल कुर्सी का मोह, वर्चुअल…

 

 
Flowers