ग्वालियर। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शनिवार को ग्वालियर पहुंचकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। उमा भारती ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार धोखे से बन गई है, और अब
प्रदेश की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है।
ये भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में पाबंदियों पर ढील, टेलीफोन और इंटरनेट सेवा बहाल
उमा भारती ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने आप गिरेगी। इस सरकार के गिरने का पाप नहीं लेंगे। उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार को कांग्रेस के लोग ही मारने में लगे हुए हैं। उमा भारती ने कहा कि वे अटल जी से सीखी हैं हम सत्ता के लालची नहीं हैं।
ये भी पढ़ें: इसी महीने छत्तीसगढ़ दौरे पर आ सकते हैं राहुल गांधी, इन योजनाओं की हो सकती है शुरूआत
इस दौरान उमा भारती ने कहा कि आज भी सक्रिय हूं। और पार्टी जो जिम्मेदारी देगी उसे जरूर निभाऊंगी। गंगा की स्वच्छता को लेकर उन्होंने कहा कि 2021 तक गंगा मिशन में भी लगी रहूंगी। वहीं बता दे कि शुक्रवार को र्व सीएम उमा भारती ने दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर हमला बोलते हुए कहा है कि ‘दिग्विजय सिंह का मेरे हाथों राजनैतिक अंत हुआ है। उनका कहना सही है कि बापू के कातिल जिंदा है, बापू की असली कातिल कांग्रेस है’।