पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत बेहद नाजुक, दिमाग़ में गतिविधि लाने किया गया इंफ़्रारेड रेडिएशन | Former Chief Minister Ajit Jogi's condition very critical, infrared radiation done to bring activity in mind

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत बेहद नाजुक, दिमाग़ में गतिविधि लाने किया गया इंफ़्रारेड रेडिएशन

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत बेहद नाजुक, दिमाग़ में गतिविधि लाने किया गया इंफ़्रारेड रेडिएशन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : May 14, 2020/1:34 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का आज का मेडिकल बुलेटिन जारी कर दिया गया है। ताजा जानकारी यह है कि जोगी की स्थिति गम्भीर बनी हुई है। दिमाग़ की गतिविधि बेहद कम है, वहीं डॉक्टरों द्वारा दिमाग़ में गतिविधि लाने इंफ़्रारेड रेडिएशन किया गया है।

ये भी पढ़ें: नहाने गए 2 नाबालिगों की डूबने से मौत, एक की मिली लाश, मचा हड़कंप

आपको बता दें कि अजीत जोगी कोमा में है और डॉक्टर ऑडियो थेरेपी के जरिए उनके दिमाग को जागृत करने की कोशिश की गई थी। जिसमें सबसे पहले उनकी पुतलियों पर हलचल देखी गई थी, छत्तीसगढ़ के प​हले मुख्यमंत्री रहे अजीत जोगी ने गंगा इमली खायी थी। जिसका बीज उनके गले में अटक गया था, जिसके बाद 9 मई को उन्हें रायपुर के श्री नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने अजीत जोगी को हार्ट अटैक आने की बात कही थी।

ये भी पढ़ें: दमोह में मिला पहला कोरोना पॉ​जिटिव, सागर में फिर मिले दो नए मरीज