रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तबियत देर रात बिगड गई। देर रात आये कार्डियिक अरेस्ट के बाद उनकी तबियत गंभीर बताई जा रही है। डांक्टर सुनील खेमका के मुताबिक जोगी को देर रात आये कार्डियक अरेस्ट की वजह से हिमोडाईनमिकली अस्थिर बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें:आज से चलेंगे टैक्सी-आटो, जिले से बाहर जाने के लिए ई-पास जरूरी, एडवायजरी के उल्लंघन पर होगी सख्त …
कार्डियक अरेस्ट के बाद हार्ट रेट और बीपी काफी अनियमित उतार चढाव की वजह से लगातार हार्ट सर्जन समेत कई डॉक्टर अपनी निगरानी में रखे हुए हैं। आपको बता दें कि 9 मई से भर्ती अजीत जोगी पहले से ही कोमा में है और आज रात आये कार्डियक अरेस्ट के बाद हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें: बंगला खाली करने के नोटिस के खिलाफ पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने …
Rule Change From 1st January 2025 : नए साल में…
14 hours ago