नई दिल्ली: सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश का दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया। वे लंबे समय से किडनी की बीमारी से पीड़ित थे। वहीं, स्वामी अग्निवेश के निधन पर सीबीआई के पूर्व पूर्व अतिरिक्त निदेशक एम नागेश्वर राव ने ऐसी बात कह दी है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया है। एम नागेश्वर राव ने कहा है कि ‘अच्छा छुटकारा’ मिला। इतना ही नहीं उन्होंने स्वामी अग्निवेश को हिंदू विरोधी भी बताया है।
Read More: आग की चपेट में आकर मां और दो बच्चे जिंदा जले, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
एम.नागेश्व राव ने ट्वीट कर लिखा है कि स्वामी अग्निवेश से अच्छा छुटकारा मिला। तुम भगवा वस्त्रों में एक हिंदू विरोधी थे। तुमने हिदुत्व को बहुत नुकसान पहुंचाया। मुझे शर्म आती है कि तुम एक तेलगू ब्राह्मण पैदा हुए थे। भेड़ की खाल में शेर। मेरी यमराज से शिकायत है कि उन्होंने इतना इंतजार क्यों किया!
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब आईपीएस एम नागेश्वर राव के ट्वीट को लेकर बवाल मचा हो, इससे पहले भी कई बार वे ट्रोलर्स के टारगेट में आ चुके हैं। पिछले बार उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि हिंदुओं के ज्ञान को नकारा गया। हिंदुत्व को अंधविश्वासी कहकर प्रचारित किया गया। शिक्षा व्यवस्था को पाश्चात्य किया गया। मीडिया और मनोरंजन के साथ भी ऐसा ही किया गया। हिंदुओं को उनकी पहचान को लेकर शर्म महसूस करायी गई।
Read More: CSPDCL के EE पर भाजपा नेता ने लगाया फोन पर धमकी देने का आरोप, दर्ज हुआ मामला
GOOD RIDDANCE @swamiagnivesh
You were an Anti-Hindu donning saffron clothes.
You did enormous damage to Hinduism.
I am ashamed that you were born as a Telugu Brahmin.
మేక వన్నె పులి
गोमुख व्याग्रं
Lion in sheep clothesMy grievance against Yamaraj is why did he wait this long! https://t.co/5g7oKL62pO
— M. Nageswara Rao IPS (@MNageswarRaoIPS) September 11, 2020
तिरुपति: भगदड़ में छह श्रद्धालुओं की मौत
3 hours ago