पूर्व बीजेपी विधायक सदस्यता बहाल करने लगाएंगे पिटीशन, प्रदेशाध्यक्ष सहित पूर्व महाधिवक्ता से मंथन जारी | Former BJP MLA to start petitions to restore membership Churning continues with the former Advocate General including the President

पूर्व बीजेपी विधायक सदस्यता बहाल करने लगाएंगे पिटीशन, प्रदेशाध्यक्ष सहित पूर्व महाधिवक्ता से मंथन जारी

पूर्व बीजेपी विधायक सदस्यता बहाल करने लगाएंगे पिटीशन, प्रदेशाध्यक्ष सहित पूर्व महाधिवक्ता से मंथन जारी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 PM IST
,
Published Date: March 23, 2020 6:43 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में सियासी उठापटक के बाद सीएम कमलनाथ ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं अब राज्यपाल बीजेपी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रण दे सकते हैं। इसके पहले बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी। हालांकि कोरोना के बचाव के लिए ये बैठक लगातार टलती जा रही है। 23 मार्च को प्रस्तावित बैठक एक दिन और टल गई है। आज होनी थी बैठक लेकिन टोटल लॉक डाउन के चलते बैठक को टाल दिया गया है। अब बीजेपी विधायक दल की बैठक 24 मार्च को होने की संभावना है। बीजेपी इसी दिन राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है।

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस से दो और लोगों की मौत, भारत में इस वायरस से मरने वालों…

इस बीच पूर्व विधायक शरद कोल बीजेपी मुख्यालय पहुंचे। कोल ने बीजेपी की लीगल टीम से चर्चा की । बीजेपी के पूर्व विधायक शरद कोल हाईकोर्ट में सदस्यता बहाली को लेकर याचिका पेश करेंगे। कोल के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे हैं। बीजेपी मुख्यालय में एडवोकेट पुष्पेंद्र कौरव से शरद कोल की याचिका पर चर्चा कर रहे हैं।

बता दें कि कोरोना वायरस के प्रसार रोकने के लिए मध्यप्रदेश में 31 मार्च तक सभी उड़ानें बन्द कर दी गई हैं। 31 मार्च तक भोपाल को टोटल लॉक डाउन
किया गया है। पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। पालन न करने पर पुलिस सख्ती बरतेगी । सरकार बनाने का दावा पेश करने के चलते बीजेपी ने अपने सभी विधायकों को दो तीन दिन भोपाल रुकने के निर्देश दिए हैं। इस बीच खबर है कि बतौर पर्येवेक्षक धर्मेंद्र प्रधान और अनिल जैन दिल्ली से भोपाल आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें- जनता कर्फ्यू के बीच शहीन बाग में पेट्रोल बम से हमला, अभी भी डटी हुई…

वहीं कार्यवाहक मुख्यमंत्री कमलनाथ के कार्यक्रम में भी बदलाव हुआ है। सीएम कमलनाथ को आज वापस लौटना था भोपाल , लेकिन अब 24 की शाम या 25 की सुबह लौटने की संभावना है।

 

 

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers