जबलपुर। इलाहाबाद बैंक के पूर्व ब्रांच मैनेजर को 10 साल की सज़ा सुनाई गई है, पूर्व ब्रांच मैनेजर पर 22 लाख रु गबन के मामले में यह सजा दी गई है। सीबीआई कोर्ट ने आरोपी पूर्व ब्रांच मैनेजर सुनील हंसदा को सजा सुनाई है।
ये भी पढ़ें:सऊदी अरब से छत्तीसगढ़ लौटे दंपत्ति को माना गया कोरोना का संदिग्ध, घर में आइसोलेशन वार्ड बनाकर उपचार
इसके साथ ही कोर्ट ने आरोपी ब्रांच मैनेजर पर 9 लाख रु जुर्माने की भी सज़ा सुनाई है। आरोप है कि बैंक मैनेजर ने निष्क्रिय बैंक खातों से 22 लाख रु अपने निजी खाते में ट्रांसफर कर लिए थे। बैंक प्रबंधन की शिकायत पर जबलपुर सीबीआई ने जांच कर चार्जशीट पेश की थी, जिसके बाद यह सजा दी गई है।
ये भी पढ़ें: हॉर्स ट्रेडिंग मामले पर कांग्रेस नेता अजय सिंह का बड़ा बयान, कहा- र…
Follow us on your favorite platform: