ग्वालियर। हनी ट्रैप मामले पर पूर्व दस्यु मलखान सिंह का बडा बयान आया है। मलखान सिंह ने कहा है कि इतनी शर्मिंदगी भरी हरकत तो कभी चंबल के डकैतों ने भी नहीं की है। उन्होनेक कहा कि डकैतों की भी कुछ साख और कुछ उसूल होते थे, डकैत महिलाओं से दूर रहते थे, बहन-बेटियों का सम्मान करते थे। लेकिन राजनेताओं और अधिकारियों ने तो सभी हदे पार कर दी हैं।
ये भी पढ़ें — कांग्रेस नेता का बड़ा बयान, कहा- RSS नेताओं का अविवाहित होना ही हनीट्रैप का बड़ा कारण
पूर्व दस्यु ने कहा कि महिलाओं का उपयोग करके लोग अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं, जो गंभीर अपराध है। ऐसे घिनौंने लोगों पर फिल्म बनाकर देशभर को दिखाओ, जो महिलाओं का उपयोग करते हैं जो महिलाएं हनी ट्रैप में शामिल हैं, उन्हें कतई नहीं छोडा जाना चाहिए। मलखान सिंह ने कहा जिन लोगों के नाम हनी ट्रैप में आ रहे हैं, उन्हे सरेराह सजा मिलनी चाहिए।
<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/PbMiQ_hYvGs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
Christmas Wishes & Quotes in Hindi : कुछ यूं मनाएं…
20 hours ago