अंबिकापुर। 1 करोड़ 12 लाख के रतनजोत घोटाले के मामले में गिरफ्तार पूर्व कृषि मंत्री के ओएसडी आरके कश्यप और कृषि अधिकारी आरपी सिंह की जमानत याचिका सरगुजा के अपर एवं सत्र न्यायाधीश ने खारिज कर दी है। न्यायालय ने इस मामले को गंभीर प्रकरण मानते हुए जमानत देने से इंकार कर दिया है, ऐसे में अब आरोपियों की जमानत हाईकोर्ट से हो सकेगी।
ये भी पढ़ें: कोरोना पर संयम, 31 मार्च तक बंद रहेंगे सिनेमा हाल, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह स्थ…
दरअसल रतनजोत घोटाले का यह मामला वर्ष 2009 का है, जब तत्कालीन कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के ओएसडी आरके कश्यप और आरपी सिंह कृषि अधिकारी होते हुए सरगुजा के लुंड्रा ब्लाक के बटवाही गांव में रतनजोत लगाने के नाम पर जमकर फर्जीवाड़ा किया था। यहां पर अधिकारियों ने जितने रकबे में रतनजोत लगाने की बात कही थी उतना जमीन का रकबा गांव में मौजूद ही नहीं था।
ये भी पढ़ें: कोरोनावायरस के चलते कॉलेज-यूनिवर्सिटी के स्नातक, स्नातकोत्तर सहित स…
इस मामले में अधिवक्ता अमरनाथ पांडे ने न्यायालय में परिवाद दायर कर आरके कश्यप आरपी सिंह और आरआर सिंह के खिलाफ नामजद अपराध दर्ज कराया था, करीब 10 साल बाद सरगुजा पुलिस ने पूर्व कृषि मंत्री के ओएसडी रहे आरके कश्यप एवं कृषि अधिकारी आरपी सिंह को रायपुर से गिरफ्तार किया था।
ये भी पढ़ें: बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवार डॉ सुमेर सिंह सोलंकी ने खटखटाया हाईकोर…
आरोपियों की तरफ से जमानत दिलाने मामला एवं सत्र न्यायाधीश में लगाया गया था जिस पर अधिवक्ता ने आपत्ति दर्ज कराई थी जिसे गंभीर मामला मानते हुए न्यायालय ने दोनों ही आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी है।
Ayushman Card Kaise Banaye 2024 : अब घर बैठें खुद…
15 hours ago