किसान आत्महत्या मामले में पूर्व कृषि मंत्री ने की न्यायिक जांच और मुआवजा देने की मांग, बोले- केंद्र का विरोध करना रह गया राज्य सरकार का काम | Former agriculture minister demanded judicial inquiry and compensation in farmer suicide case

किसान आत्महत्या मामले में पूर्व कृषि मंत्री ने की न्यायिक जांच और मुआवजा देने की मांग, बोले- केंद्र का विरोध करना रह गया राज्य सरकार का काम

किसान आत्महत्या मामले में पूर्व कृषि मंत्री ने की न्यायिक जांच और मुआवजा देने की मांग, बोले- केंद्र का विरोध करना रह गया राज्य सरकार का काम

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 PM IST
,
Published Date: October 5, 2020 9:11 am IST

रायपुर। पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने दुर्ग जिले में किसान की आत्महत्या मामले पर न्यायिक जांच की मांग की है। साथ ही मृतक के परिजनों को 15 लाख का मुआवजा देने की मांग की है। पूर्व कृषि मंत्री ने कहा है कि राज्य सरकार का काम केवल केंद्र सरकार का विरोध करना है, केवल किसान के नाम पर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: भांडेर विधानसभा में पूर्व CM कमलनाथ का दौरा, चुनावी सभा में बोले- हमारी वोटों की सरकार थी, इनकी न…

इधर दुर्ग के किसान की आत्महत्या के मामले की जानकारी लेने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू मातरोडीह पहुंचे हैं, उन्होने मृतक के परिजनों और अधिकारियों से जानकारी ली है, गृह मंत्री ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि किसानों के खेतों में होने वाली बीमारियों की पूरी जानकारी लें, कौन सी दवा उपयोग में लेना है उसकी जानाकरी दें। ‘लीफ ब्लाइट’ और ‘सिफ ब्लाइट’ नामक बीमारी से धान को नुकसान हो रहा है। कुछ किसानों के खेतों में इस बीमारी के होने की जानकारी मिल रही है।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश: विधवा के साथ गैंगरेप, सरपंच पति सहित 5 लोगों ने वारदात …

वहीं कृषि अधिकारी सहित तहसीलदार भी मातरोडीह गांव पहुंचे हैं, उन्होने परिजनों से जानकारी ली है, खेत जाकर भी उन्होने फसल का जायजा लिया है, धान में लीफ ब्लाइट बीमारी होने की जानकारी मिली है। बता दें कि बीते दिन किसान ने फसल खराब होने के कारण पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

 

 
Flowers