माफ कर देना मेरे बच्चों- लोन देने वालों की वजह से कर रहा हूं खुदकुशी, मृतक कारोबारी का वीडियो आया सामने | Forgive my children - I am committing suicide because of loaners Video of deceased businessman surfaced

माफ कर देना मेरे बच्चों- लोन देने वालों की वजह से कर रहा हूं खुदकुशी, मृतक कारोबारी का वीडियो आया सामने

माफ कर देना मेरे बच्चों- लोन देने वालों की वजह से कर रहा हूं खुदकुशी, मृतक कारोबारी का वीडियो आया सामने

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 PM IST
,
Published Date: February 22, 2020 4:21 am IST

भोपाल। कर्ज से परेशान एक व्यापारी ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली है। मृतक हेमंत कुशवाह भोपाल के पास रातीबड़ गांव का रहने वाला था।

ये भी पढ़ें- ‘पाकिस्तान ​जिंदाबाद’ के बाद अब ‘कश्मीर मुक्ति’, ‘दलित मुक्ति’ और ‘..

सुसाइड से पहले हेमंत कुशवाह ने अपने भाई को एक वीडियो भी सेंड किया था,जिसमें उसने अपने ऊपर 35 लाख का कर्ज होना बताया था। वीडियो में पत्नी और बच्चों से माफी मांगते हुए हेमंत कुशवाह ने कहा कि – मेरे बच्चो, लोन वालों की वजह से आत्महत्या के लिए मजबूर हो गया हूं।

ये भी पढ़ें- लश्कर कमांडर समेत दो आतंकी ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

बता दें कि हेमंत कुशवाह ने सीहोर के सुखसागर कॉलोनी में एक वाटर पार्क के पास जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। हेमंत पर 35 लाख का लोन था। 20 फरवरी की इस घटना वीडियो आज सामने आया है।