जीएसटी कलेक्शन में बड़ा फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, रैकेट का एक आरोपी गिरफ्तार | Forgery in GST collection One accused arrested

जीएसटी कलेक्शन में बड़ा फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, रैकेट का एक आरोपी गिरफ्तार

जीएसटी कलेक्शन में बड़ा फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, रैकेट का एक आरोपी गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 PM IST
,
Published Date: June 29, 2019 9:28 am IST

जबलपुर । जिले में जीएसटी विभाग की टीम ने जीएसटी कलेक्शन के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। स्टेट जीएसटी की टीम ने गिरोह के एक आरोपी अमित अवधिया को सिवनी से पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है। दरअसल खुफिया जानकारी के आधार पर 29 मई को जीएसटी के अधिकारियों ने सिवनी नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा की चार फर्मों पर सघन जांच की थी ।

ये भी पढ़ें- एम्बुलेंस नहीं पहुंचने पर कोर्ट परिसर में महिला वकील की मौत, 20 मिन…

जांच में पाया गया की फर्म में माल की सप्लाई के बिना ही बोगस और फर्जी बिल जारी किए जा रहे हैं। जांच में यह बात भी सामने आई कि एक बड़ा रैकेट इस पूरे फर्जीवाड़े से जुड़ा हुआ है, जो बोगस ई वे बिल के आधार पर करोड़ों के फर्जी बिल जारी करता है ।

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव की हार को लेकर सीएम कमलनाथ का बड़ा बयान, राहुल गांधी के…

जिन चार फर्मों की जांच की गई उनमें 100 करोड़ से अधिक के फर्जी बिल जारी करना पाया गया है। इसके साथ ही 13 और फर्मों का नाम सामने आया है जिनमें बोगस ट्रांजैक्शन दिखाए गए थे । इस बड़े गिरोह द्वारा किए गए फर्जीवाड़े से सरकार को जीएसटी कलेक्शन में करोड़ों रुपयों की चपत लगी है। फिलहाल सिवनी से गिरफ्तार किए गए आरोपी नितिन अवधिया को जबलपुर जिला अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 10 जुलाई तक की ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया गया है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/WZAHVW52Kv8″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers