रायपुर: कोविड 19 से बचाव के लिए केंद्र और राज्य की सरकार लगातार प्रयासरत है। हालात को देखते हुए केंद्र सरकार ने पूरे देश में 21 दिनों तक लॉक डाउन करने का ऐलान किया है। बावजूद इसके पॉजिटिव मरीजों की संख्या और मरने वालों के आंकड़ों में लगातार इजाफा हो रहा है। इसी बीच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से IBC24 की खबर का असर हुआ है। दरअसल IBC24 में खबर देखने के बाद विदेश से लौटे एक युवक ने अपने परिवार के साथ थाने पहुंचकर जानकारी दी। जांच के बाद परिवार के लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है। बता दें कि कुछ देर पहले की हमारे चैनल IBC24 ने विदेश से लौटे लोगों की तलाश किए जाने संबंध में खबर प्रसारित की थी।
गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने 17 लोगों को चेतावनी दी है। पुलिस ने सभी अपनी स्वास्थ्य की जांच कराने को कहा है। इन्होंने विदेश से लौटने की जानकारी छुपाई है। नागरिक भी दे सकते हैं टोल फ्री नं 104 पर जानकारी सभी अगर जल्द सामने नहीं आए तो सभी 17 लोगों को गिरफ्तार किया जा सकता है। पुलिस विदेश से आने वाले सभी 17 लोगों की तलाश में जुटी है।
Follow us on your favorite platform: