IBC24 की खबर देखकर परिवार के साथ थाने पहुंचा युवक, कुछ दिन पहले लौटे थे विदेश दौरे से | Foreign return man and his family reach Police Station afetr watch News in IBC24

IBC24 की खबर देखकर परिवार के साथ थाने पहुंचा युवक, कुछ दिन पहले लौटे थे विदेश दौरे से

IBC24 की खबर देखकर परिवार के साथ थाने पहुंचा युवक, कुछ दिन पहले लौटे थे विदेश दौरे से

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 PM IST
,
Published Date: March 26, 2020 11:16 am IST

रायपुर: कोविड 19 से बचाव के लिए केंद्र और राज्य की सरकार लगातार प्रयासरत है। हालात को देखते हुए केंद्र सरकार ने पूरे देश में 21 दिनों तक लॉक डाउन करने का ऐलान किया है। बावजूद इसके पॉजिटिव मरीजों की संख्या और मरने वालों के आंकड़ों में लगातार इजाफा हो रहा है। इसी बीच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से IBC24 की खबर का असर हुआ है। दरअसल IBC24 में खबर देखने के बाद विदेश से लौटे एक युवक ने अपने परिवार के साथ थाने पहुंचकर जानकारी दी। जांच के बाद परिवार के लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है। बता दें कि कुछ देर पहले की हमारे चैनल IBC24 ने विदेश से लौटे लोगों की तलाश किए जाने संबंध में खबर प्रसारित की थी।

Read More: कोरोना से जंग: फिल्म स्टार्स ने बढ़ाए मदद के हाथ, साउथ सुपर स्टार पवन कल्याण ने दान किए 1 करोड़

गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने 17 लोगों को चेतावनी दी है। पुलिस ने सभी अपनी स्वास्थ्य की जांच कराने को कहा है। इन्होंने विदेश से लौटने की जानकारी छुपाई है। नागरिक भी दे सकते हैं टोल फ्री नं 104 पर जानकारी सभी अगर जल्द सामने नहीं आए तो सभी 17 लोगों को गिरफ्तार किया जा सकता है। पुलिस विदेश से आने वाले सभी 17 लोगों की तलाश में जुटी है।

Read More: कोरोना वायरस के बीच साउथ में फंसे 400 से ज्यादा लोग स्पेशल ट्रेन से ग्वालियर पहुंचे, ली राहत की सांस

इनकी तलाश जारी

  • सोमन्ना कुलसुम

  • तरण टाइन

  • फूंग ए फुक

  • सिमरत

  • मेगा बाई

  • मनिया बाई

  • सोहना बाई

  • टीकम दास

  • सुलक्षणि कुकरेजा

  • मुकेश कुमार

  • अनिश कुमार

  • आयुष कुमार

  • शबीता बाई

  • अजय राव

  • शिवम मंधानी

  • शिवम अग्रवाल

  • पुष्कर त्यागी

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers