फोर्ब्स ने जारी की भारतीय अमीरों की सूची, मुकेश अंबानी पहले पायदान पर कायम, अडानी दूसरे नंबर पर | Forbes released the list of Indian rich, Mukesh Ambani retained the first position

फोर्ब्स ने जारी की भारतीय अमीरों की सूची, मुकेश अंबानी पहले पायदान पर कायम, अडानी दूसरे नंबर पर

फोर्ब्स ने जारी की भारतीय अमीरों की सूची, मुकेश अंबानी पहले पायदान पर कायम, अडानी दूसरे नंबर पर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 PM IST
,
Published Date: October 13, 2019 10:16 am IST

नई दिल्ली। फोर्ब्स ने भारत के अमीरों की सूची जारी कर दी है। साल 2019 के सबसे अमीरों की सूची में पहले पायदान पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अबानी कायम हैं। मुकेश अंबानी की संपत्ति 51.4 बिलियन डॉलर आंकी गई है।

पढ़ें- कोबरा सांप हाथ में लेकर गरबा करने वाली तीन महिला के साथ पांच गिरफ्तार, वीडियो..

फोर्ब्स मैग्जीन का कहना है कि इस साल जियो ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की संपत्ति में 4.1 बिलियन डॉलर का इजाफा किया है। इसके साथ ही जियो भारत का सबसे बड़ा मोबाइल वाहक ब्रांड बन गया है, जिसके 340 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं।

पढ़ें- पीएम मोदी की भतीजी से पर्स और मोबाइल छीनने वाला आरोपी गिरफ्तार, साम…

मुकेश अंबानी जहां सबसे अमीरों की सूची में टॉप पर बने हुए हैं, वहीं दूसरे नंबर पर गौतम अडानी का नाम है, जिनकी कुल संपत्ति 15.7 बिलियन डॉलर आंकी गई है। लिस्ट के अनुसार, हिंदुजा ब्रदर्स (15.6 बिलियन डॉलर) तीसरे स्थान, पालोनजी मिस्त्री (15 बिलियन डॉलर) चौथे स्थान और बैंकर उदय कोटक (14.8 बिलियन डॉलर) पांचवे स्थान पर काबिज हैं।

पढ़ें- ‘प्रेमिका से बेवफाई कोई अपराध नहीं’, कोर्ट ने यह कहकर दुष्‍कर्म के …

एचसीएल के मालिक शिव नदार छठे (14.4 बिलियन डॉलर), सातवें स्थान पर राधाकृष्ण दमानी (14.3 बिलियन डॉलर), गोदरेज फैमिली (12 बिलियन डॉलर), स्टील किंग लक्ष्मी निवास मित्तल (10.5 बिलियन डॉलर) और 10वें स्थान पर कुमार बिड़ला (9.6 बिलियन डॉलर) का नाम है।

पढ़ें- महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए BJP ने जारी की स्टार …

पुलिस को जादू-टोने पर भरोसा

 

 
Flowers