फल, सब्जी, कृषि उत्पादों के परिवहन के लिए कोविड स्पेशल मालगाड़ियों का परिचालन शुरू, किसान भेज सकेेंगे अपना उत्पाद, हेल्प लाइन नंबर 183 पर करें संपर्क | For the transportation of fruits, vegetables, agricultural products, Kovid special freight trains will start operating, farmers will be able to send their products, contact helpline number 183

फल, सब्जी, कृषि उत्पादों के परिवहन के लिए कोविड स्पेशल मालगाड़ियों का परिचालन शुरू, किसान भेज सकेेंगे अपना उत्पाद, हेल्प लाइन नंबर 183 पर करें संपर्क

फल, सब्जी, कृषि उत्पादों के परिवहन के लिए कोविड स्पेशल मालगाड़ियों का परिचालन शुरू, किसान भेज सकेेंगे अपना उत्पाद, हेल्प लाइन नंबर 183 पर करें संपर्क

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 PM IST
,
Published Date: April 11, 2020 2:58 pm IST

रायपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान किसानों की समस्या को देखते हुए भारतीय रेलवे द्वारा फल, सब्जी एवं कृषि उत्पादों के परिवहन के लिए कोविड स्पेशल मालगाड़ी की व्यवस्था की गई है। किसान अपने उत्पाद सब्जी, फल, मछली, चिकन, अण्डा, अनाज एवं कृषि उत्पादनों को विक्रय के लिए अन्य स्थानों में मालगाड़ी द्वारा भेजने के लिये भारतीय रेलवे द्वारा निर्धारित मार्ग एवं समय की जानकारी पिं्रसिपल चीफ कमर्शियल मैनेजर मो.- 9752475950 एवं चीफ कमर्शियल मैनेजर मो.- 9752475903 दक्षिणी पूर्वी मध्य रेलवे बिलासपुर, छत्तीसगढ़ से सम्पर्क कर सकते हैं। इसके अलावा परिवहन के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिये दक्षिणी पूर्वी मध्य रेलवे के हेल्प लाईन नंबर 138 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। परिवहन में लगने वाले राशि की गणना दूरी (कि.मी.) एवं वनज के

पढ़ें- कॉलोनियों में मॉर्निंग और इवनिंग वॉक करने पर प्रतिबंध, पुलिस ने सोसाइटी में बाहर से आने वाले लोगो…

अनुसार http://docs.google.com/spreadsheets/d/1YEef1EtabH65gfKgSV4ZHCENB3WBFAMxrWwRBOZ-2Go/edit?usp=drivesdk वेबसाइट के माध्यम से की जा सकती है।
       दक्षिण पूर्वी मध्य रेल्वे बिलासपुर के चीफ कमर्शियल मैनेजर के द्वारा उपलब्ध करायी गयी जानकारी के अनुसार वर्तमान में इतवारी से टाटानगर, दुर्ग से कोरबा, दुर्ग से अम्बिकापुर, दुर्ग से छपरा के मध्य मालगाड़ी का संचालन किया जा रहा है। इस व्यवस्था के अंतर्गत कृषक, कृषक संगठन, कृषक उत्पादन संगठन (एफ.पी.ओ.) एवं अन्य व्यापारी अपने उत्पादों को भेज सकते हैं। 

पढ़ें- अब छत्तीसगढ़ में भी मास्क पहनना हुआ अनिवार्य, बिना मास्क के सार्वजन…

 गौरतलब है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रभाव के कारण देश इस समय लाकडाउन से गुजर रहा है और इसके कारण किसानों का उत्पादित सामग्री सब्जी, फल, मछली, चिकन, अण्डा, अनाज एवं अन्य का परिवहन बाधित हो रहा है जिससे कृषकों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य परिवहन एवं बाजार व्यवस्था नहीं होने के कारण नहीं मिल पा रहा है। वर्तमान में इससे प्रभावित मुख्य फसलें- मिर्च, केला, पपीता एवं अमरूद (थाई) है। मिर्च, केला एवं पपीता की 300 मि.टन एवं अमरूद (थाई) की 40 मि.टन की आपूर्ति प्रति दिवस आगामी 25 से 40 दिवस तक किया जा सकता है।

पढ़ें- अगले 48 घंटे तक नहीं खुलेंगी किराना, सब्जियों सहित कोई भी दुकानें, …

       संचालनालय, उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी, नवा रायपुर से  प्राप्त जानकारी के अनुसार रेल्वे द्वारा छत्तीसगढ़ में मालगाड़ी का संचालन समय-सारिणी निम्नानुसार है:-
 
1. 00871, दुर्ग-कोरबा कोविड स्पेशल, समय-06.00-10.15, दुर्ग से कोरबा, प्रतिदिन।

2. 00872 कोरबा-दुर्ग कोविड स्पेशल, समय-16.00-20.15, कोरबा से दुर्ग प्रतिदिन।

3. 00873 दुर्ग-अंबिकापुर कोविड स्पेशल, समय-07.00-15.20, दुर्ग से अंबिकापुर, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार।

4. 00874 अंबिकापुर-दुर्ग कोविड स्पेशल, समय-08.00-16.20, अंबिकापुर से दुर्ग, मंगलवार, गुरूवार और शनिवार।

5. 00875 दुर्ग-छपरा कोविड स्पेशल, समय-10.00-06.00, दुर्ग से छपरा, शनिवार।

6. 00876 छपरा-दुर्ग कोविड स्पेशल समय-08.00-04.00, छपरा से दुर्ग, मंगलवार।

7. 00881 इतवारी-टाटा कोविड स्पेशल समय-9.30-1.00 प्रतिदिन।

8. 00882 टाटा-इतवारी कोविड स्पेशल समय-18.30-3.00 प्रतिदिन।

 
Flowers