कोरबा। राज्य में पहली बार राजधानी के बाहर केबिनेट की बैठक होगी, आने वाली 22 या 23 फरवरी को यह बैठक होगी। जानकारी के अनुसार इसके लिए सतरेंगा में सीएम का हेलीकाप्टर उतरेगा। इसके लिए जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है।
ये भी पढ़ें:ट्रक चेकिंग के दौरान आपा खो बैठे एसडीएम साहब, जमकर की गाली गलौच.. वीडियो वायरल
जानकारी यह भी है कि पूरा मंत्रिमंडल क्रूज़ से सतरेंगा-बुका-टिहरीसरई की यात्रा करेगा। चीफ सेक्रेटरी आर पी मंडल के निर्देश के बाद मॉडल टूरिज्म बनाने की कवायद चल रही है। पर्यटन विकास के लिए केबिनेट में इसका प्रस्ताव लाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश को दो भागों में बांटकर नया राज्य बनाने क…
छत्तीसगढ़ का सबसे विकसित पर्यटन स्थल सतरेंगा होगा, बता दें कि आईबीसी 24 ने सबसे पहले ख़बर दिखाई थी। यहां केबिनेट की बैठक में कई अहम निर्णय लिए जा सकते हैं। इन सभी तैयारियों का जायजा लेने कलेक्टर किरण कौशल सतरेंगा पहुंची हैं।
ये भी पढ़ें: सीएम बघेल ’लोकवाणी’ की सातवीं कड़ी में बच्चों से हुए…
नए साल में अब नशेड़ियों की खैर नहीं.. शराब पीकर…
2 hours ago