रायपुरः सोशल मीडिया लोगों की जिंदगी में अहम स्थान बना चुकी है, सोशल मीडिया के जरिए आज कल कई तरह के मैसेज वायरल किए जा रहे हैं। लेकिन इन वायरल मैसेज में पूरी तरह सच्चाई हो ऐसा नहीं कहा जा सकता है, सोशल मीडिया के दावों पर भरोसा करना खतरनाक और बेवकूफी साबित हो सकती है। इन दिनों ऐसा ही एक मैसेज जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि अब 10वीं-12वीं बोर्ड में पास होने के लिए 33 नहीं बल्कि 23 प्रतिशत अंक ही लाना होगा।
Read More: गैंगरेप की कहानी निकली झूठी, युवती ने बॉयफ्रेंड से बदला लेने रची थी साजिश, ऐसे खुला राज
इस वायरल मैसेज की भारत सरकार की संस्था पीआईबी ने जांच की है, जिसके बाद पाया कि यह फर्जी है, सरकार ने ऐसा कोई भी ऐलान नहीं किया है। यानि अभी भी आपको 10वीं-12वीं बोर्ड में पास होने के लिए 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।
Read More: चोरी के ‘OP’ से जहरीले ‘जाम’, OP से नकली शराब बना रहे माफिया
जांच के बाद पीआईबी ने ट्वीट कर बताया कि यह दावा फर्जी है। शिक्षा मंत्रालय ने ऐसी कोई भी घोषणा नहीं की है।
दावा:- सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि 10वीं और 12वीं की 2021, बोर्ड परीक्षा में अब पास होने के लिए 33 प्रतिशत अंक को घटाकर 23 प्रतिशत कर दिया गया है।#PIBFactCheck:- यह दावा फर्जी है। @EduMinOfIndia ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है। pic.twitter.com/Tp5bnqTBdi
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) January 19, 2021