रायपुर। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने आज राजधानी रायपुर के अमलीडीह स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान में हितग्राहियों को अरहर दाल का वितरण किया। इसके अलावा नवा रायपुर स्थित नागरिक आपूर्ति निगम के कार्यालय से नमक भरे ट्रकों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। ये नमर एपीएल परिवारों को वितरित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में आज 10 नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि, 698 हुई प्रदेश में…
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के राशनकार्डधारी गरीब परिवारों को जून माह में एक किलो निःशुल्क अरहर दाल देने का निर्णय लिया था। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के सामान ही छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के तहत बनाए गए राशनकार्डो में भी जून माह में एक किलो निःशुल्क अरहर दाल के वितरण के लिए आबंटन जारी किया गया है। इस मौके पर वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा भी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें: जिला पंचायत सदस्य को बंधक बनाकर मारपीट, भाजपा ने किया कलेक्ट्रेट मे…
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सामान्य परिवारों को 10 रूपए प्रति किलो की दर से प्रति राशनकार्ड अधिकतम दो किलो नमक देने का निर्णय लिया है। नमक वितरण योजना का शुभारंभ आज मंत्री भगत ने किया। नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा एपीएल राशनकार्डधारी सामान्य परिवारों को वितरण के लिए प्रदेश के उचित मूल्य के दुकानों में नमक भेजा गया है। रिफाईण्ड आयोडीन युक्त अमृत नमक का वितरण शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: राजनांदगांव में 3 नए कोरोना पॉजिटिव आए सामने, प्रदेश में अब 694 एक्…