रायपुर: खाद्य मंत्री अमरजीत सिंह भगत कार्यभार संभालते ही एक्शन मोड पर आ गए हैं। पदभार संभालते ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों की बैठक ली और विभागीय कार्यों की जानकारी ली। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव सीकेखेतान, खाद्य विभाग के सचिव कमलप्रीत सिंह, विशेष सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एलेक्स पॉल मेनन सहित विभागीय वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
Read More: एयर कंडीशनर से अब नहीं ले पाएंगे ज्यादा कूलिंग, ऊर्जा विभाग ने तय किया न्यूनतम तापमान
नवनियुक्त खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने आज महानदी भवन मंत्रालय में मंत्रोच्चार और पूजा पाठ के साथ विधिवत पदभार ग्रहण किया। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी भी पूजा में शामिल रही। अमरजीत भगत ने बीते शनिवार को केबिनेट के 12वें मंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली थी।
पदभार ग्रहण करने बाद खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों को राशन पहुंचाने की जिम्मेदारी मुझे मिली है। सस्ता चावल पहुंचाने की जिम्मेदारी मिली है। जिसे सफलता पूर्वक निभाएगें। वहीं संस्कृति को विश्व स्तर तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे। उन्होने कहा कि अंतिम छोर के लोगों तक योजना का लाभ पहुंचाना मेरी प्राथमिकता में शामिल है।
इन इलाकों का दौरा करेंगे अमरजीत सिंह भगत
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता सरंक्षण, संस्कृति, योजना एवं सांख्यिकी विभाग के मंत्री अमरजीत भगत कल 2 जुलाई को बलौदाबाजार जिले के दौरे पर आएंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार श्री भगत बिलासपुर से अपरान्ह 2.30 बजे सड़क मार्ग से रवाना होकर शाम 4 बजे जिला मुख्यालय बलौदाबाजार पहुंचेंगे। वे शाम सवा 4 बजे विश्रामगृह में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर योजनाओं में प्रगति की समीक्षा करेंगे। श्री भगत शाम 5 बजे राजधानी रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।