खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने सबसे पहले किया लॉकडाउन, इससे टूटी है कोरोना संक्रमण की चेन | Food Minister Amarjeet Bhagat said- Chhattisgarh Chief Minister was the first to lockdown

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने सबसे पहले किया लॉकडाउन, इससे टूटी है कोरोना संक्रमण की चेन

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने सबसे पहले किया लॉकडाउन, इससे टूटी है कोरोना संक्रमण की चेन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 PM IST
,
Published Date: April 19, 2020 12:11 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना संक्रमण के महामारी को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं। वहीं राज्य ने कोरोना की आहट पर सबसे पहले लॉकडाउन का फैसला ​लिया। जिसके चलते कोरोना संक्रमण की चैन टूटी है।

Read More News: 20 अप्रैल से शासकीय कार्यालयों में शुरु होगा सशर्त कार्य, व्यवसायिक इलाके रहेंगे बंद, थोक व्यापारी करेंगे रिटेलर को हो

वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने यह बातें कही है। उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए किए जा रहे उपायों में केंद्र और छत्तीसगढ़ सरकार प्रभावी भूमिका निभा रहे हैं।

Read More News: जॉन अब्राहम ने शेयर किया हौसलों से भरी कविता, बोले- ‘मेरा भारत महान है’ दे

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना की आहट पर सबसे पहले लॉकडाउन का फैसला लिया। ​इससे कोरोना संक्रमण की चैन टूटी है। वहीं संकट के इस घड़ी में हम जरूरतमंदों को राशन पहुंचा रहे हैं। 90 प्रतिशत राशन कार्ड धारियों को राशन दिया जा चुका है। कोरोना काल में राशन में 3328 करोड़ 55 लाख रुपए की सब्सिडी दी जा रही है।

Read More News: बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव गर्लफ्रेंड का हेयरकट करते आए नजर, तेजी से वायरल हो रहा मजेदार वीडियो…देखिए

मंत्री ने बताया कि खाद्य विभाग द्वारा 11 लाख लोगों को पका हुआ भोजन और 11 लाख 60 हजार लोगों को राशन दिया जा चुका है। मंत्री ने आगे कहा कि हमारी सरकार की कोशिश है कि कोरोना संक्रमण काल में कोई भी व्यक्ति छत्तीसगढ़ में भूखा ना रहे और हम उसी दिशा में काम कर रहे हैं।

Read More News:चीन को अमेरिका की चेतावनी, राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा- अगर कोरोना के लिए जिम्मेदार है तो भुगतेगा परिणाम